DA Hike Fake News 2022:– हाल ही में इंटरनेट पर कर्मचारियों के डीए बढ़ोतरी से संबंधित फेक लेटर वायरल हो रहा है. जिसमे यह दावा किया जा रहा है, कि कर्मचारियों का डीए 38% तक बढ़ा दिया गया है. हालाकि पीआईबी फैक्ट चेक में इस लेटर को फर्जी बताया गया है.आइए जानें पूरी खबर सच्चाई के साथ…!
DA Hike Fake News 2022
DA announcement Latest News Today:- दरअसल केंद्रिय कर्मचारी और पेंशनभोगी सरकार द्वारा महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) वृद्धि की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.ऐसे में सवाल यह उठता है कि केंद्रीय कर्मचारियों(CG Employees) और पेंशनभोगियों (Pensioners) को खुशखबरी कब मिलेगी.आइए अब तक के पैटर्न का अवलोकन करें.
Current DA Pattern in hindi
da . का फुलफॉर्म क्या होता हैं:- दरअसल DA का मतलब Dearer Allowance हैं.जो कर्मचारियों के बेसिक सैलरी पर बढ़ते महंगाई दर को भांपते हुए तय किया जाता हैं. ऐसे में साल में दो बार डीए/डीआर वृद्धि की घोषणा की जाती है. सामान्यतः मार्च और सितंबर के महीनों में सरकार इसमें बढ़ोतरी की जानकारी देती है. हालाकि पहली छमाही के डीए और डीआर का ऐलान तो मार्च महीने में ही कर दिया गया है. अब बारी है दूसरी छमाही में डीए और डीआर में होने वाले बढ़ोतरी की.जिसकी घोषणा सरकार आमतौर पर सितंबर के महीने में करती है.आइए जानें कितना फ़ीसदी बढ़ जायेगा डीए….?
4 % तक बढ़ जायेगा DA
7th Pay Matrix:- बता दें कि साल 2022 की पहली छमाही के लिए डीए और डीआर में 3 %बढ़ोतरी की गई थी.वहीं, अब दूसरी तिमाही के लिए यह बढ़ोतरी 4 % की हो सकती है.अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 38% हो जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि माह के आखिरी सप्ताह में नवरात्रि है. कई साल से देखा जा रहा है कि सरकार नवरात्रि के आस-पास ऐलान करती है.यानि #happy_moment_for_employees.
जानिए कब आएगा 38% DA का पैसा?
Is DA hike for central government employees:- अब चुकी हम बात तब की कर रहें हैं,जब डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई हो.अतः मान लीजिए केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 38% पर पहुंच गया है. ऐसे में बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर 2022 की सैलरी में होगा. नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 से लागू होगा. ऐसे में इसमें जुलाई और अगस्त का एरियर भी शामिल रहेगा. नवरात्र के टाइम पर सरकार की तरफ से इसका भुगतान करने पर कर्मचारियों की जेब में मोटा पैसा आ सकता हैं.