DA Hike July 2023 : केंद्रीय कर्मचारियों को तगड़ी सौगात ! एक झटके में बढ़ेंगे ₹9000,जाने कितनी हो जाएगी सैलरी ??

DA Hike July 2023 :- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आज एक जबरदस्त खबर निकल के सामने आ रही है.जल्द ही वह मालामाल होने जा रहे हैं.दरअसल उनकी सैलरी में एक बड़ा उछाल(18 months DA arrears news) आने वाला है.एक ही झटके उनकी सैलरी में ₹9000 की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.चुकीं मोदी सरकार के बनाए नियम के मुताबिक साल 2016 में बनाया नियम जैसे ही लागू होगा.तब से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त उछाल देखा जाएगा.ऐसा महंगाई भत्ते में आने वाले उछाल की वजह से संभव है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर कार यह मामला है क्या?

DA Hike July 2023

DA Hike July 2023

18 months DA arrears latest News in Hindi :- अभी यह बात तो सभी जानते हैं,कि हर 6 महीने में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है.ऐसे में मौजूदा वक्त में केंद्रीय कर्मचारियों को 42% की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है.अब अगला महंगाई भत्ता जुलाई 2023 में बढ़ाया जाएगा.ऐसा अनुमान है कि इसमें भी 4% की बढ़ोतरी होगी निश्चित तौर पर इस स्थिति में महंगाई भत्ता बढ़कर 46% के आसपास पहुंच जाएगा.इसके बाद एक बार और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार संभव है,लेकिन इसी के बीच साल 2016 में मोदी सरकार ने यह नियम बनाया था.कि जैसे ही महंगाई भत्ता 50% को पार करेगा उसे शुन्य कर दिया जाएगा.

Basic Salary और Mahangai Bhatta का आपस में क्या है संबंध ?

अगर आप भी जानना चाहते हैं,कि Basic Salary में आखिरकार इजाफा होता कैसे है? तो इसके लिए आपको हम फ्लैशबैक में लिए चलते हैं.दरअसल साल था 2016 जब सातवां वेतन आयोग लागू किया गया.उस दौरान महंगाई भत्ते को शुन्य कर दिया गया.इसके पश्चात कैलकुलेशन के लिए नया आधार वर्ष तय किया गया.जो कि महंगाई भत्ता शून्य होने से कर्मचारियों को यह फायदा होता है,कि पिछला महंगाई भत्ता उसकी बेसिक सैलरी में जोड़कर अदा किया जाता है.ऐसे में एक बार फिर महंगाई भत्ते को Basic Salary में मर्ज करके सैलरी बढ़ाने की योजना पर चर्चा जोरों पर है.

जानिए क्यों शून्य कर दिया जाता है महंगाई भत्ता?

7th Pay Commission latest News 18 months DA arrears :- जब भी नया वेतनमान लागू किया जाता है.उस दौरान कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते को मूल वेतन में जोड़ दिया जाता है.ऐसे में जानकारों का कहना है,कि यूं तो कर्मचारियों को मिलने वाले सत प्रतिशत DA को मूल वेतन में जोड़ देना चाहिए,लेकिन ऐसा नहीं हो पाया क्योंकि वित्तीय स्थिति आड़े आ जाती है.हालांकि साल 2016 में ऐसा किया गया.उसके ठीक पहले साल 2006 में जब छठा वेतनमान आया था.तो उस दौरान पांचवे वेतनमान में भी दिसंबर तक 187% डीए का भुगतान किया जा रहा था.

4% एक बार फिर बढ़ जाएगा महंगाई भत्ता !

Kendriya karmchariyo Ka Pay revision kab hoga latest news :- आपको बता दें दोस्तों की केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा मार्च महीने में किया गया.यह जनवरी 2023 से लागू हुआ.ऐसे में अब जुलाई 2023 से अगले महंगाई भत्ते का ऐलान होना तय है.उम्मीद है कि इस में भी 4% का इजाफा जाहिर तौर पर होगा. एक्सपर्ट्स की राय मानें तो जिस तरह महंगाई के हालात है और 2 महीने के cpi-iw के आंकड़े आए हैं. उसके मद्देनजर यह स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में महंगाई भत्ते में भी 4% की तेजी देखी जा सकती है अर्थात महंगाई भत्ता जुलाई में 46% तक बढ़ जाएगा.

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने DA Hike July 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !