da hike latest news 2022:- अगर आप हमारे ब्लॉग के रेगूलर पढ़ते हैं.तब तो आपको पता होगा कि How much DA hike from July 2022? दरअसल 38% वाला नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 से लागू हों चूका हैं. जिसका लाभ आपको सितंबर की सैलरी जिसका भुगतान 1 अक्टूबर वाली सैलरी से दिखना चालू हो जायेगा.वैसे फिलहाल, तो केंद्रीय कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ता मिल ही रहा है. आईए पूरे खबर की तब्दीश(inquiry) तस्सली से करते हैं,स्टेप बाई स्टेप…….!
da hike latest news 2022
da hike latest news today:- केंद्रीय कर्मियो(CG Employees) के लिए ये महीना एक के बाद एक नई नई खुसखबरी लेकर आ रहा है.अगर आप भी da order 2022 की खबरों अब भी अनजान हैं, तो बता दे कि केंद्र सरकार ने 50 लाख कर्मचारी और 65 लाख पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत 4% की दर से बढ़ोतरी कर दी है. हमे सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली हैं कि 28 सितंबर को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इसका ऐलान किया जा सकता है.आइए जानें 4% दर से da increment in india का राज….!
अब तो फाइनेंशियल प्लानर ने भी 4% da hike पर लगाई मुहर
Is there any DA announcement:- आपके इस सवाल का जवाब तो मैं ऑलरेडी दे चुकी हूं. दरअसल aicpi da calculation की ओर रुख करे तो, बता दें कि ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स- आई डब्ल्यू (All India Consumer Price Index- IW) का जून में आंकड़ा 129.2 पर रहा है. जिसके कारण महंगाई भत्ते में 4% का उछाल तय है. कई जानकारों का तो ये भी मानना हैं, कि महंगाई भत्ते का आंकड़ा 130 तक पहुंच सकता हैं.
da hike latest news 2022: कैसे जानें कितना बढ़ेगा?
What will be expected of DA from Jan 2022:- इसका सटीक उत्तर हैं 34%.अब बात करते हैं नए फॉर्मूले की(aicpi july 2022) की दरअसल महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को लेकर श्रम मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) ने कैलकुलेशन का फॉर्मूला बदल कर रख दिया है.
चुकी श्रम मंत्रालय ने महंगाई भत्ते (DA Calculation) के आधार वर्ष (Base Year) 2016 में बदलाव कर दिया है. जिसके तहत् मजदूरी दर सूचकांक (WRI-Wage Rate Index) की एक नई सूची जारी की है. जिसके अंर्तगत मंत्रालय ने स्पष्ट किया हैं,कि आधार वर्ष 2016=100 के साथ WRI की नई सीरीज 1963-65 के आधार वर्ष की पुरानी सीरीज की जगह लेगी. जाहिर तौर पर सराहनीय प्रयास का स्वागत किया जाना चाहिए.
Conclusion:-आशा करते है दोस्तो कि da hike latest news 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी, ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे,और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !