da hike latest news:- क्या आप भी केंद्र सरकार के सेवक हैं? तब तो आपकी बल्ले बल्ले हैं.ताजा मिली जानकारी के मुताबिक़ कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ते का ऐलान हो गया है.बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों(Central Government Employees) के लिए महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा हो गया है. चुकी इंडस्ट्रियल महंगाई के आंकड़े आ जानें से ये तो स्पष्ट हैं कि भत्ते में अच्छी बढ़ोतरी होगी. सितंबर के आखिर में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में इसका औपचारिक ऐलान किया जा सकता है.आइए जानें महंगाई के आंकड़े क्या कहते हैं…!
da hike latest news
da hike latest news in Hindi:- अब जब महंगाई भत्ते का औपचारिक घोषणा 28 सितंबर को हो गईं है,तो जाहिर सी बात हैं,1अक्टूबर से महंगाई भत्ता(Dearer Allowance) 38 प्रतिशत हो जाएगा. निश्चित तौर पर इस दौरान केंद्रीय कर्मचारियों को दो महीने के DA Arrear का भी फायदा मिलेगा.अब अगर महंगाई के आंकड़े की बात करे तो AICPI इंडेक्स (All India Consumer Price Index) के आंकड़े साफ तौर पर केंद्रीय कर्मचारियों के सैलरी में बंपर इजाफा की ओर इशारा कर रहे है. DA बढ़ने पर कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है.आइए जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी…!
कितनी बढ़ेगी सैलरी,समझे DA का कैलकुलेशन
salary calculator after da hike:– अब चुकी 7th pay matrix के मुताबिक, देखें तो ऑफिसर ग्रेड की सैलरी में बंपर उछाल देखने को मिलेगा. अगर किसी की बेसिक सैलरी 31,550 रुपए है.अगर इस पर कैलकुलेशन करें तो…
- बेसिक सैलरी (Basic Pay) – 31550 रुपए
- अनुमानित महंगाई भत्ता (DA)- 38%- 11,989 रुपए प्रति महीना
- मौजूदा महंगाई भत्ता (DA)- 34%- 10,727 रुपए प्रति महीना
- 4% महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने पर- 1262 रुपए (हर महीने) ज्यादा आएंगे
- सालाना महंगाई भत्ते का भुगतान- 4 प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद 15,144 रुपए (38% DA पर)
Also Read-7th Pay Commission DA Hike : कर्मचारियों को सरकार ने दिया बकाया एरियर का पैसा, चेक करें अपना खाता
सैलरी में कितना अंतर आएगा, ऐसे समझिए !
दरअसल 7th Pay Commission में न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, और कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर 56900 रुपए है. तो सीधे तौर पर 38 प्रतिशत के हिसाब से 18000 रुपए की बेसिक सैलरी पर सालाना DA में कुल इजाफा 6840 रुपए में मिलेगा. अब चुकी कुल 720 रुपए महीना DA ज्यादा बढ़ेगा. अर्थात अधिकतम बेसिक सैलरी ब्रैकेट 56,900 रुपए पर सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 27,312 रुपए मिलेगा. यानि 34% के मुकाबले इस सैलरी ब्रैकेट वालों को 2276 रुपए ज्यादा मिलेंगे.
Conclusion:- आशा करते है दोस्तो कि da hike latest news इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी.ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे.और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है.धन्यवाद !