DA Hike News 2022:-अरे वाह! क्या आप भी सरकारी कर्मचारी हैं.तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल सरकारी कर्मचारियों के लिए अगस्त महीना जबरदस्त तरीके से खुशियां लेकर आया है.कर्मचारियों(CG Employees) को एक के बाद एक नई नई खुशियां लेकर आ रहा हैं. बता दें कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते(dearness allowance) में इस बार बम्पर बढ़ोतरी हुई है.आइये जानें पूरी खबर!
DA Hike News 2022
Dearer Allowance Hike:– अब सूत्रों के हवाले से जो उड़ते उड़ते ख़बर हमतक पहुंची है.उसके मुताबिक बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता (dearness allowance) 34 फीसदी से ऊपर बढ़ाकर 38 फीसदी किया जा सकता है. दरअसल, AICPI के आंकड़ों के आधार पर मोदी सरकार जल्द ही महंगाई भत्ता (dearness allowance) बढ़ाने पर फैसला ले सकती है.
Also Read-DA Hike :सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! DA में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी, सरकार ने किया ऐलान
28 सितंबर को संभावित है ऐलान
7th Pay Commission Pay Matrix:- वर्तमान में समूचे केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 34 फीसदी की दर से DA(Dearer Allowance) और DR(Dearer Relief) का भुगतान हो रहा है. बता दें कि सितंबर 2022 में ये बढ़कर 38% हो जाएगा.ऑथेंटिक सूत्रों के मुताबिक़ 28 सितंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में इसका ऐलान हो सकता है.
नवरात्र के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों को इसका तोहफा मिलेगा और 30 सितंबर से इसका भुगतान शुरू हो जाएगा. हालाकि सितंबर से भुगतान होने पर केंद्रीय कर्मचारियों को दो महीने का एरियर(बकाया राशि) भी मिलेगा.इसमें जुलाई और अगस्त का एरियर शामिल होगा.
Also Read-da hike latest news: मंहगाई भत्ता बढ़ने की तारीख हुई तय, कर्मचारियों की इन मांगों में लगी मुहर
सैलरी में कितना अंतर आएगा?
7th Pay Commission DA Hike:– वर्तमान परिपेक्ष्य में न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, और कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर 56900 रुपए है. 38 फीसदी के हिसाब से 18000 रुपए की बेसिक सैलरी पर सालाना DA में कुल इजाफा 6840 रुपए में मिलेगा. कुल 720 रुपए महीना DA ज्यादा बढ़ेगा. अधिकतम बेसिक सैलरी ब्रैकेट 56,900 रुपए पर सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 27,312 रुपए मिलेगा. 34% के मुकाबले इस सैलरी ब्रैकेट वालों को 2276 रुपए ज्यादा मिलेंगे.
इतनी बढ़ेगी सैलरी, समझें DA Calculation
बेसिक सैलरी (Basic Pay) – 31550 रुपए
अनुमानित महंगाई भत्ता (DA)- 38%- 11,989 रुपए प्रति महीना
मौजूदा महंगाई भत्ता (DA)- 34%- 10,727 रुपए प्रति महीना
4% महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने पर– 1262 रुपए (हर महीने) ज्यादा आएंगे
सालाना महंगाई भत्ते का भुगतान- 4 फीसदी बढ़ोतरी के बाद 15,144 रुपए (38% DA पर)