DA Hike Today Update 2022 :– देश भर से 1 करोड़ कर्मचारियों(Employees & Pensioners) के सैलरी स्ट्रक्चर में जबरदस्त बढ़ोतरी का ऐलान 28 सितंबर को करने जा रही है सरकार ! और क्या है, इस खबर में खास ! आपके लिए, आइए जाने…..!
7th CPC DA Hike Today Update 2022
Pay Commission News :- 28 सितंबर को कैबिनेट मीटिंग के बाद एक करोड़ कर्मचारियों का भाग्य पलटने वाला हैं । मीटिंग के बाद 1 अक्टूबर से वेतन में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिल सकता है। 38 फीसदी डीए (DA Hike 38 percent) के साथ वेतन बढ़कर 27,312 रुपये हो जाएगा। साथ ही जुलाई से डीए का बकाया (DA arrears) भी मिल सकता है। कुल मिलाकर नवरात्र के टाइम पर सरकार इसका भुगतान करेगी. इससे कर्मचारियों की जेब में मोटा पैसा एक ही बार में आएगा ! फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का दावा है कि महंगाई भत्ता 4% बढ़ेगा|
2276 रुपए सैलरी बढने के बाद इतना आएगा अंतर !
DA Hike Today Update 2022 :- चुकी वर्तमान पे कमीशन के तहत न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है,और कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर 56900 रुपए है. अब चुकी 38 प्रतिशत DA के आधार पर हिसाब करें तो 18000 रुपए की बेसिक सैलरी पर सालाना DA में कुल इजाफा 6840 रुपए में मिलेगा|
यानि कुल 720 रुपए महीना DA ज्यादा बढ़ेगा.अधिकतम बेसिक सैलरी ब्रैकेट 56,900 रुपए पर सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 27,312 रुपए मिलेगा. 34% के मुकाबले इस सैलरी ब्रैकेट वालों को 2276 रुपए ज्यादा मिलेंगे|
Read More-DA Hike 2022: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अगले साल महंगाई भत्ता बढ़ने का रास्ता साफ
27000 रूपए बढ़ जायेगी सैलरी !
What happens when DA reaches 50:– अगर आप भी यहीं सोच रहे हैं,तो पहले वर्तमान के गणित(da hike calculator) को समझिए. दरअसल दोस्तो अगर आपकी बेसिक सैलरी 56900 रुपये है, तब तो 38 फीसदी के हिसाब से आपके खाते में 21622 रुपये डीए के रूप में आएंगे. हों गई न आपकी मौज! फिलहाल तो आपको 34 फीसदी की दर से 19346 रुपये ही मिल रहे हैं. यानि 4 फीसदी डीए बढ़ने से सैलरी में 2276 रुपये की वृद्धि होगी.इस हिसाब से सालाना आपकी सैलरी में 27312 रूपए की गुणोंतर वृद्धि संभव है|
Read More-7वां वेतन आयोग DA Hike 2022: इस दिन आएगा 38% डीए का पैसा, 21,622 रुपये का होगा फायदा,जानिए कैसे??
निष्कर्ष (Conclusion):-
मित्रों, आशा करते है कि DA Hike Today Update 2022 इसका जवाब आपको अवश्य मिल गया होगा | इसके अलावे कुछ भी आपके मन कोई शंका शेष रह गयी हो, तो कमेंट करके अपनी समस्या जरूर बताइयेगा | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसदं आया है, तो अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों के साथ जरूर साझा करियेगा | हमारा आर्टि कल आखिर तक पढने के लिए आपका तहेदिल से आभार |