DA latest News today 2022:- दरअसल सरकार कुछ ही दिनों में सरकारी कर्मचारियों(CG Employees) को नवरात्र के स्पेशल मौके पर महंगाई भत्ता(“kendriya karamchari ka da”)बढ़ाकर खुश करने जा ही रही है.लेकिन, इसके अलावा एक और अच्छी खबर मिली है. साल 2023 कर्मचारियों के लिए और खुशनुमा होने जा रहा है क्योंकि 2024 में चुनाव है, अतः सरकार अपने पॉलिटिकल एजेंडे को सेट करने के लिए नए नए हथकंडे निश्चित तौर पर अपनाएगी. अतः इंफोटेनमेंट से भरपूर इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.
DA latest News today 2022
7th CPC latest news:- दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई (“DA News July 2022”) के लिए महंगाई भत्ते के बढ़ने का इंतजार है. ज़ाहिर तौर पर इस महीने इस पर मुहर लग जाएगी.हालाकि एक और बड़ी खुशखबरी आई है.कर्मचारियों के लिए लेबर मिनिस्ट्री ने All India Consumer Price Index- Industrial workers (AICPI Index) के आंकड़े जारी कर दिए हैं.जिससे महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का रास्ता साफ होता दिख रहा हैं. अगर गौर करें तो जून के मुकाबले जुलाई 2022 AICPI इंडेक्स में 0.7 अंक का इजाफा हुआ है.
महीने के आखिरी वर्किंग डे पर जारी किया जाता है, AICPI आंकड़ा
“7th pay commission latest news about fitment formula”:– दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का अंदाजा AICPI इंडेक्स के आधार पर लगाता है. ऐसे में All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े लेबर मिनिस्ट्री (Labour Ministry) की तरफ से जारी किए जाते हैं. बता दें कि इंडेक्स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है. बता दें कि AICPI हर महीने की आखिरी वर्किंग डे को जारी किया जाता है. हालांकि, यह आंकड़ा पिछले महीने का ब्योरा पेश करता हैं. मतलब जुलाई का आंकड़ा अगस्त के अंत में आता है. इसी तरह अगस्त का आंकड़ा सितंबर के आखिर में आता है.
Read Also-DA Hike 2022: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अगले साल महंगाई भत्ता बढ़ने का रास्ता साफ
जनवरी 2023 में DA बढ़ने का रास्ता साफ
“7th pay commission 2023 notification”:– चुकी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े में अंतर देखें. तो जून में ये नंबर 129.2 पर था, जो जुलाई 2022 में बढ़कर 129.47 पर आ गया है.इंडेक्स में बढ़ोतरी से धीरे-धीरे रास्ता साफ होता दिख रहा है कि अगले साल जनवरी 2023 में भी महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, अभी बढ़ोतरी कितनी होगी इसके लिए पांच महीने के आंकड़े और देखने होंगे. जुलाई से लेकर दिसंबर तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर ही जनवरी 2023 में महंगाई भत्ता बढ़ेगा.
Read Also-DA News Update 2022: सरकार ले सकती है फैसला, जानिए क्या होने वाला है बड़ा बदलाव
Conclusion:-आशा करते है दोस्तो कि DA latest News today 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी, ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे,और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !
Read Also-DA News Update 2022: सरकार ले सकती है फैसला, जानिए क्या होने वाला है बड़ा बदलाव