DR Hike 2023 :- केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का पैसा मिलाकर 3 महीने की सैलरी एक साथ मिलने जा रही है, वैसे ही पेंशनर्स को भी 3 महीने की महंगाई राहत एक साथ नसीब हों सकेगी,अब देखिए ना कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देश में जारी उपभोक्ता महंगाई के बोझ को घटाने के लिए दिया जाता है, हर साल ! ऐसे में इस साल के अंतिम पड़ाव पर महंगाई की दर 7 फ़ीसदी के आसपास बनी हुई है,जाहिर तौर पर सरकार भी इसी अनुपात में महंगाई भत्ते की दर भी ज्यादा बढ़ाने की तैयारी में है।
DR Hike 2023
केंद्र सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में इजाफा करने की तैयारी कर रही है, महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा देखा जा सकता है,इसी क्रम में महंगाई राहत भी बढ़ेगी,महंगाई राहत पेंशनर्स को दी जाती है, डीए एरियर रिलीफ में इजाफा होने के साथ ही पेंशनर्स की पेंशन भी बढ़कर आएगी, इंडस्ट्रियल महंगाई के आंकड़े के मुताबिक महंगाई भत्ते और राहत में इजाफा होता है, कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जिस फार्मूले से महंगाई भत्ता बढ़ता है।Karz Mafi Yojana Update 23 : उत्तर प्रदेश के 33000 किसानों के लिए खुशखबरी ! 200 करोड़ का कर्ज होगा माफ, पढ़िए खबर !
उसी फार्मूले से पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत भी बढ़ता है, और यही कारण है कि एआईसीपीआई इंडेक्स का जून 2022 का आंकड़ा यह कहता है, कि इस बार 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी संभव है, बता दे कि महंगाई बढ़ने के साथ पेंशनर्स की पेंशन में जबरदस्त इजाफा देखा जाएगा।7th CPC TODAY UPDATE : क्या मार्च तक 5% बढ़ जाएगा डीए, ये रहा नवीनतम अपडेट !
38 फ़ीसदी तक बढ़ जाएगा महंगाई राहत !
सातवें वेतन आयोग में मौजूदा स्ट्रक्चर में सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को 34 फ़ीसदी की दर से DA और DR मिल रहा है,किंतु सितंबर के आखिर में होने वाले इजाफे के बाद महंगाई राहत में भी 38 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी संभव है,जैसे केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का पैसा मिला कर 3 महीने की सैलरी एक साथ मिलेगी, वैसे ही पेंशनर्स को भी 3 महीने की महंगाई राहत एक साथ मिलेगी,इसमें जुलाई और अगस्त की पेंशन का अंतर एरियर के रूप में दिया जाएगा,वही सितंबर की पेंशन में महंगाई राहत का पैसा जोड़कर मिलेगा !EPFO Monthly Pension Update 2023 : दिहाड़ी मजदूरों की जल्द ही चमकेगी किस्मत ! क्योंकि खाते में हर महीने पहुंचेंगे ₹3000 !
जानिए कितनी बढ़ेगी पेंशन यहां देखें डीआर का कैलकुलेशन !
सातवें पे कमिशन के पे मैट्रिक्स के मुताबिक ऑफिसर ग्रेड से रिटायर्ड कर्मचारी की पेंशन में बंपर इजाफा होगा, यहां हमने एक पेंशनर्स की बेसिक सैलरी ₹31550 पर कैलकुलेशन की हुई है।
- बेसिक सैलरी (Basic Pay) – 31550 रुपए
- अनुमानित महंगाई राहत (DR)- 38%- 11,989 रुपए प्रति महीना
- मौजूदा महंगाई राहत (DR)- 34%- 10,727 रुपए प्रति महीना
- 4% महंगाई राहत (DR) बढ़ने पर- 1262 रुपए (हर महीने) ज्यादा आएंगे
- सालाना महंगाई राहत का भुगतान- 4 फीसदी बढ़ोतरी के बाद 15,144 रुपए (38% DR)18 Month Arrear Update : अगर एरियर पर बन गई बात, तो एकमुश्त मिलेंगे 11%, जानिए आपको कितना मिलेगा बकाया !
Conclusion :- उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको आज का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा, ऐसे ही फाइनेंस से संबंधित ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए हमारे वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए लिखना ना भूलें,धन्यवाद !