Duplicate Driving License : गुम हो गया है ड्राइविंग लाइसेंस तो तुरंत करें ये काम,यहां जानें पूरा प्रोसेस.

Duplicate Driving License :- क्या आपका डीएल गुम हो गया है? और इस खबर के बाद आप बेहद परेशान है, चलिए आज हम आपको एक नया तरीका बताते हैं दोबारा से डीएल बनवाने का, जिसे आप घर बैठे भी अप्लाई कर सकते हैं।यहां जानिए कि अगर ड्राइविंग लाइसेंस खो जाए तो घर बैठे आसानी से डुप्लीकेट डीएल के लिए कैसे अप्लाई किया जा सकता है. क्या है पूरी प्रक्रिया आइए जाने !

Duplicate Driving License

Duplicate Driving License
Duplicate Driving License

Driving License :- अगर आपको गाड़ी चलाने का शौक है। मान लीजिए अगर आपके पास टू व्हीलर, थ्री व्हीलर या फोर व्हीलर है तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी जरूर होगा.अगर आप गौर करें तो डीएल भी आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड की तरह ही काफी अहम दस्तावेज है और इस कागज को भी बाकी डॉक्यूमेंट्स की तरह संभालकर रखा जाता है. लेकिन किसी कारण वश आपका डीएल खो गया हैं तो ऐसे में आपको चालान से बचने के लिए डुप्लीकेट ड्राइलिंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है. यह काम आप घर बैठे भी कर सकते हैं अपने मोबाइल फोन से !Driving licence: अब आप भी कर सकते हैं फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस की पहचान, आसान स्टेप्स में कैसे करे पता।

डीएल के लिए ऑफलाइन भी कर सकते हैं अप्लाई !

डुप्लीकेट डीएल बनवाने की प्रक्रिया को संपन्न करने के लिए ऑफलाइन भी किया जा सकता है. इसके लिए आपको सबसे पहले RTO ऑफिस जाना होगा और वहां जाकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने होंगे. RTO ऑफिस में जाकर LLD फॉर्म भरना होगा और फीस देनी होगी. इस प्रोसेस में आपको 30 दिन बाद आपका डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा.

इस दरम्यान आपको एक रसीद भी मिलेगी, जिसे संभालकर रखना बेहद जरूरी है. जब आपका डुप्लीकेट डीएल रिसीव होगा, तब इस रसीद की जरूरत पड़ेगी. आप इस रसीद के जरिए अपने डुप्लीकेट डीएल को ट्रैक भी कर सकते हैं.Driving licence: पुराने लाईसेंस का झंझट खत्म, अब आप भी बनवाए स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस।

डीएल अप्लाई में लगने वाले जरूरी दस्तावेज !

Note :- इस प्रक्रिया के बाद, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस की ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद जैसे ही आपका कागजी काम पूरा होगा, उस दौरान आपको एक रीसिप्ट भी मिलेगी. इसे संभाल लें

डीएल अप्लाई करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो !

सबसे पहले सड़क परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

वेबसाइट पर जाकर सभी डीटेल्स भरने के बाद LLD फॉर्म को भरें

फॉर्म पूरा भरने के बाद अपना प्रिंट आउट जरूर निकालकर रख लें

अब इसके साथ ही अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अटैच कर लें,अब अपको इस फॉर्म को RTO ऑफिस में जाकर जमा करना होगा, बता दें कि ये काम आप ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के 30 दिन बाद आपको डुप्लीकेट DL मिल जाएगाDriving licence Update 2022: अब नहीं काटने पड़ेंगे आरटीओ के चक्कर, आसानी से बनवा पाएंगे ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए पूरी प्रक्रिया

Conclusion :- उम्मीद करती हूं दोस्तों, आपको मेरी आज की पेशकश पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से कोशिश यही रहती है कि ट्रेंडिंग न्यूज़ से संबंधित सही जानकारी आप तक पहुंचे ! अगर आपको Duplicate Driving License के बारे में और भी मालूम हैं, तो हमारे साथ जरूर शेयर कीजिए. धन्यवाद !!