EMPLOYEE NEWS 2023 : मोदी सरकार ने बदला छुट्टी और LTC के नियम ! कर्मचारियों को मिलेगा फ़ायदा…!

EMPLOYEE NEWS 2023 :- हाल ही में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के द्वारा सुझाए गए प्रमुख सुधारों.जिसके तहत तक केंद्र सरकार के 1 कर्मचारियों को अपने बच्चे की देखभाल के लिए Child Care Leave देने की बात की गई है. वह अपने आप में एक सराहनीय कदम है.अब कर्मचारियों को लंबे अवकाश का लाभ प्राप्त होगा. इसकी जानकारी लोकसभा में मंत्री के द्वारा पेश की गई.दरअसल मोदी सरकार ने लोकसभा में प्रश्नों का जवाब देते हुए स्पष्ट रूप में बताया, कि महिला और सिंगल पुरुष सरकारी कर्मचारी को बच्चे की देखभाल के लिए छुट्टी लेने का अधिकार प्राप्त होगा.तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर बिना लाग लपेट के…!

EMPLOYEE NEWS 2023

EMPLOYEE NEWS 2023

देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को सोमवार की शाम केंद्र सरकार की ओर से एक और नई सुविधा प्रदान की गई.यह सुविधा LTC या छुट्टी के साथ रियायत के संबंध में है.दरअसल इसके नियमों में परस्पर बदलाव कर दिया गया है. जिसके बाद से ही अब कर्मचारी अवकाश नकदीकरण के बिना मान्यता प्राप्त LTC किराए का इस्तेमाल कर इस योजना का भरपूर लाभ ले सकेंगे. यानि अब LTC Cash वाउचर के लिए सरकारी कर्मियों के एक से अधिक बिल को मान्यता मिल सकेगा और कर्मचारीयो इस scheme का भरपूर फायदा उठा सकेंगे.Read More :EPFO: अब आप भी घर बैठे जान सकेंगे अपने पीएफ खाते का बैलेंस जानिए पूरा तरीका।

2023 में Child Care Leave के हकदार होंगे सरकारी कर्मचारी !

मोदी सरकार के राज में काम कर रहे सरकारी कर्मचारी जो एकल अभिभावक है. अपने बच्चों की देखभाल अर्थात Child Care Leave के हकदार माने जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के द्वारा सुझाए गए प्रमुख सुधारों की कड़ी में इस महत्वपूर्ण निर्णय को लिया गया है.केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सीसीएल में वैसे कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं.

जो या तो विधुर है या तलाकशुदा. इसके अलावा leave travel concession का भी सरकारी कर्मचारी लाभ उठा सकेंगे. भले ही वह चाइल्ड केयर लीव पर ही क्यों ना हो?एक और बात जो हमें जरूर जान सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी के पहले 365 दिन 100% वेतन दिया जाएगा तथा अगले 365 दिन 80% वेतनमान मिल सकेगा. बालकों के मामले में 22 वर्ष की उम्र तक देखभाल अवकाश की शर्त को हटा दिया गया है.Read More :- EPFO Trending News 2022-23 : खुशखबरी ! मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए भेजी मोटी रकम, ऐसे करें चेक !

730 दिन की मिल सकेंगी छुट्टियां !

सरकारी नियम के मुताबिक 18 वर्ष की आयु तक के 2 सबसे बड़े बच्चों की देखभाल हेतु पूरी सेवा के दौरान अधिकतम 730 दिनों की छुट्टियों का प्रावधान किया गया है. वही दिव्यांग बच्चों के मामले में इसके लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है.

वहीं अगर संघ के मामलों की बात करें तो संबंध में सिविल सेवा और पदों पर नियुक्त महिला सरकारी कर्मचारी तथा एकल पुरूष सरकारी कर्मचारी केंद्रीय सिविल सेवा छुट्टी नियम 1972 के तहत 43C में बाल देखभाल अवकाश के लिए पात्र माने जाएंगे.Read More :- EPFO update: PF खाताधारकों की हो गई बल्ले-बल्ले, खाते में आया ब्याज का पैसा, सरकार ने ट्वीट कर दी जानकारी

2022 में महिला पैनल ने अवकाश बढ़ाने का रखा प्रस्ताव !

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुरुषों को बच्चों के जन्म के गोद लेने के 6 महीने के अंदर 15 दिन की छुट्टी की पात्रता थी. ऐसे में 2022 में महिला पैनल ने पितृत्व अवकाश बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था. इसके पूर्व सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने महत्वपूर्ण घोषणा की थी. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि उनकी सरकार अपने कर्मचारियों को 12 महीने का मातृत्व अवकाश देगी और एक महीने के पितृत्व अवकाश की सुविधा भी मिलेंगी. ऐसे में इस लाभ से सरकारी कर्मचारियों को अपने बच्चे तथा परिवार की देखभाल करने में मदद मिलेगा.Read More :- Jeevan Pramaan Patra Latest News: EPFO ने life Certificate के लिए जारी की नई गाइडलाइंस, जानें डिटेल्स

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EMPLOYEE NEWS 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !