Employee Pension Scheme Update 2023 : जानिए सबकुछ आखिरकार रिटायरमेंट के बाद आपको कितनी मिलेगी पेंशन..

Employee Pension Scheme Update 2023 :- अगर आपको मालूम हो तो ईपीएफओ की ओर से ज्यादा पेंशन के विकल्प को चुनने की अवधि को एक बार फिर 26 जून 2023 तक बढ़ा दिया गया है..ऐसे में अब आपको कर्मचारी पेंशन स्कीम के खाते में ज्यादा पेंशन का फायदा भी मिल पाएगा..निश्चित तौर पर इसके लिए आपको समझना होगा..कि आप कैसे ईपीएफओ के नए नियम से अपने पेंशन में बढ़ोतरी कर पाएंगे..तथा इसके अलावा और कोई भी ऑप्शन अगर है…तो वह है क्या..तो चलिए मुद्दे पर चर्चा की शुरुआत कर दी जाए…

Employee Pension Scheme Update 2023

Employee Pension Scheme Update 2023

ईपीएफओ एम्पलाई पेंशन स्कीम के तहत ज्यादा टेंशन लेने के विकल्प को चुनने की मियाद को 26 जून 2023 के लिए बढ़ा दिया है..दोस्तों कर्मचारियों के पास 2 महीने का समय है..जिसमें वे तय कर सकते हैं कि नए या पुराने प्लान में कौन सा विकल्प उसके लिए फायदेमंद रहने वाला है.. हालांकि सभी कर्मचारियों के लिए ज्यादा पेंशन लाभदायक रहेगा या नहीं…यह कहना अभी बिल्कुल ठीक नहीं है…ऐसे में जो भी कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद एक साथ खूब रकम कमाना चाहते हैं..उनके लिए ज्यादा पेंशन वाली स्कीम बिल्कुल फायदेमंद नहीं रहेगी…Read More :- EPFO WhatsApp Helpline Services 2023 : व्हाट्सएप हेल्पलाइन सेवा का फटाफट उठाएं फायदा, जानिए कैसे…?

ठीक से समझ लीजिए आखिरकार प्रोविडेंट फंड है क्या ?

अगर हम आप की जानकारी को दुरुस्त करें तो सभी ईपीएफओ मेंबर के दो खाते होते हैं…जिसमें एक खाता ईपीएफ का होता है और दूसरा eps का..जिसमें पेंशन रकम को जमा कर दिया जाता है…ऐसे में कर्मचारियों के बेसिक वेतन और डी ए का 12% रकम ईपीएफ खाते में जमा किया जाता है..निश्चित तौर पर उतना ही रकम इंप्लॉयड द्वारा भी डिपॉजिट किया जाता होगा..लेकिन उसमें से सभी ईपीएफ का खाते में जमा नहीं हो पाता..Read More :- EPFO New Update 2023 : स्कीम सर्टिफिकेट वाली पहेली आखिर है क्या? पेंशन के मामले में क्यों बन गया है जरूरी,पढ़िए खबर….!

इसी के मद्देनजर एंप्लॉय की तरफ से किया जाने वाला 12% का योगदान 8.33 ईपीएस खाते में डिपाजिट किया जाता है..तो बचे 3.67% रकम को ईपीएफ खाते में जमा कर दिया जाता है.. लेकिन जैसे ही आप ज्यादा पेंशन के विकल्प को चुनेंगे..वैसे ही एंप्लॉय की तरफ से किया जाने वाला योगदान ऑटोमेटिक बढ़ जाएगा…Read More :- Budget 2023 Update : EPFO से पैसे निकालने पर बदल गया टैक्स का नियम, तत्कालिक बजट में हुआ बड़ा ऐलान….!

ये रहा Pension को कैलकुलेट करने का फार्मूला !

अगर बात पेंशन को कैलकुलेट करने की चल रही है..तो उदाहरण के लिए मान लीजिए आप की बेसिक सैलरी प्लस महंगाई भत्ता मिलाकर ₹15000 है..और अगर 33 साल तक आपने सर्विस की है..तो दोनों को गुनाह करने के ठीक बाद 70 से भाग देना होगा…और जो ₹75 आपका बनेगा..यानी हर महीने ₹75 का पेंशन आपको निश्चित तौर पर मिल सकता है..आपको बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस फार्मूले में बदलाव कर दिया है..जिससे पिछले 60 महीने के औसत वेतन को लिया गया या….फिर 5 साल की पेंशन सैलरी के औसत के आधार पर पेंशन तय किया जाता है..Read More :- LIC Pension Scheme 2022 : वरिष्ठ नागरिको की बल्ले – बल्ले ! अब सरकार देगी 18,500 रुपये महीना, पढ़िए खबर !

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Employee Pension Scheme Update 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !