T20 world cup : पाकिस्तान का सपना हुआ चकनाचूर, जल्दी पढ़िए खबर !

Eng Vs Pak T20 Match :-रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से पराजित कर दिया। फाइनल मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर ब्रिगेड के खेल की तारीफ़ की जा रही है,पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अपने टीम के प्रदर्शन की तारीफ दिल खोलकर की है।

Eng Vs Pak T20 Match

साल 2010 का वह समय जब इंग्लैंड के खिलाड़ी पॉल कोलिंगवुड की अगुवाई में T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया गया था. वहीं दूसरी बार पाकिस्तान के पास T20 वर्ल्ड कप जीतने का खास मौका था जो उनके हाथ से चला गया ऐसे में पाकिस्तान टीम की हार के बाद पूरे पाकिस्तान में निराशा का माहौल बरकरार है। लेकिन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इन सब के बावजूद अपने खिलाड़ियों की प्रशंसा जी खोल के की है !India T20 World Cup Update 2022: किस-किस दिन होगा Team India का मैच…यहां देख लीजिए लिस्ट

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के दो शब्द खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए !(Eng Vs Pak T20 Match)

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने टीम के उत्साह को 10 गुना करने के लिए अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहां है कि :-

पाकिस्तान टीम ने करा और बहादुरी से मुकाबला किया है शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन था लेकिन इंग्लैंड ने आज बेहतर खेला इस मेगा टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जगह बनाने के लिए हमें अपने लड़कों पर गर्व है! वहीं पाकिस्तान के 23 और होनहार गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम की हार के बाद दिल टूटने वाले इमोजी साझा कर अपना दुख प्रकट किया है।T20 World Cup: भारत पाकिस्तान महा मुकाबला, खतरनाक गेंदबाज की पाकिस्तान टीम में वापसी,भारत को बहुत बड़ा खतरा

T20 वर्ल्ड कप 2022 में शैम कुरैन का रहा बेहतर प्रदर्शन !

इंग्लैंड की ओर से शैम कुरैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। वही आदिल राशिद की बात करें तो 2 विकेट और क्रिस जॉर्डन ने भी 2 विकेट चटकाए। खास करके कुरेन प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। वहीं सबसे पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए पाकिस्तान टीम 8 विकेट पर 137 रन ही मात्र बना पाई। सांग मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली। वहीं बाबर आजम ने तो 32 और शादाब खान ने 20 रनों का योगदान पूरे मैच में दिया !PUBG New State (APK, OBB) Download Link [Early Access 2022]

मात्र एक पाकिस्तानी क्रिकेटर मसूद ने बिखेरा जलवा ! बाकी सब फीके !

सबसे मजेदार बात यह रही कि पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। इस दौरान सा मसूद ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया । कप्तान बाबर आजम ने 28 गेंदों में 32 रन बनाए । उन्होंने 2 चौके लगाए रिजवान 15 रन बनाकर आउट हो गए । मोहम्मद हरीश मात्र 8 रन ही बना पाए। इफ्तियार अहमद की बात करें तो वह खाता भी नहीं खोल पाए । शादाब खान ने 14 गेंदों में 20 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके लगाए । नवाज 5 रन बनाकर आउट हो गए ! कुछ ऐसे मजेदार और चुलबुले से प्रदर्शन रहे पाकिस्तान खिलाड़ियों के ।Eng Vs Pak T20 Match