EPF Account Closed Update :- ईपीएफओ की ओर से 6.5 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइब बड़ों के लिए खुशखबरी है। आपके पेंशन फंड की सीलिंग को लेकर जल्द ही बड़ा फैसला लिया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को पीएफ के दायरे में लाना चाहती है। इस दिशा में पेंशन की लिमिट ₹15000 की बेसिक सैलरी से बढ़ाकर 21000 रुपए तक किए जाने का प्रस्ताव है। सरकार के स्थापित नियमों के अनुसार ईपीएस पेंशन में अधिकतम ₹15000 की बेसिक सैलरी पर पेंशन बनती हैं। इस वजह से पेंशन फंड में हर महीने अधिकतम 12 से ₹50 ही जमा हो सकते हैं। अगर इसमें किसी प्रकार की अदला-बदली की जाती है तो यह लिमिट बढ़कर ₹21000 तक हो जाएगा।
EPF Account Closed Update
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पीएफ खाताधारकों की मिनिमम सैलेरी 15000 है उसे बढ़ाकर ₹21000 करने का प्लान किया जा रहा है। सरकारी तंत्र से प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक अगर सरकार ऐसा करती है तो कर्मचारियों के पेंशन में योगदान की राशि प्रस्तावित होगी, साथ ही साथ पीएफ की राशि में भी इजाफा हो सकता है. इससे पहले साल 2014 में सरकार ने मिनिमम सैलरी में जबरदस्त रूप से इजाफा किया था.EPFO Trending News 2022-23 : पीएफ अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर अब घर बैठे करवाएं चेंज, ये रहा तरीका !
अब एक बार फिर इन कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाई जाने की चर्चा ब्रेकिंग न्यूज़ का हिस्सा बनी हुई है.जाहिर तौर पर अगर सैलरी में गुणोत्तर वृद्धि होती है, तो इसका योगदान पीएफ फंड पर भी पड़ेगा, और जो कर्मचारी पीएफ में निवेश करते हैं। उनके निवेश की राशि तथा निवेशकों की संख्या गुणोत्तर वृद्धि देखी जा सकती है।EPFO Online Claim 2022-23 : क्या 10 कंपनियों में नौकरी बदलने से बन गए हैं कई epf अकाउंट ? करवा ले मर्ज, नहीं तो लगेगा टैक्स !!
8.33% की दर से बढ़ जाएगा पेंशन योगदान !
अब देखा जाए दोस्तों तो बर्तमान में कर्मचारी पेंशन योजना खाते में योगदान की गणना मूल वेतन को यानी ₹15000 प्रति माह पर कैप करके की जाती है. इसलिए पेंशन खाते में अधिकतम योगदान 1250 रूपए प्रति माह तक ही सीमित है। अगर सरकार वेतन सीमा को बढ़ाकर ₹21000 कर देती है, तो निश्चित तौर पर योगदान बढ़ जाएगा. परिणाम लॉ एंड एसोसिएट्स की सीनियर पार्टनर मल्लिका नूरानी के कथनानुसार – पेंशन बढ़ोतरी के इस फैसले के उपरांत मासिक ईपीएस योगदान 1749 रुपए यानि ₹21000 की सैलरी पर 8.33% कि मुनाफे के साथ बढ़ेगा.EPFO Rules 2022-23 : आ गया पेंशन स्कीम को लेकर नया रूल ! ये रहा नियम शर्तों की पूरी डिटेल !
बेसिक सैलरी की सीलिंग का क्या मतलब है ?
इपीएफ कंट्रीब्यूशन में जब कोई सदस्य अपनी मेहनत की कमाई का योगदान करता है, तो उसके ईपीएफ से अलग कुछ पैसा ईपीएस (Employer Pension Scheme) में जाता है. यह वह हिस्सा होता है जो एंपलॉयर के खाते में जमा होता है, लेकिन इसके जमा होने और पेंशन फंड की अधिकतम लिमिट फिलहाल ₹15000 है अब इसे बढ़ाया जा सकता है. चलिए मैं आपको इसे एक उदाहरण के जरिए समझाने की कोशिश करती हूं. अगर वर्तमान में किसी व्यक्ति की बेसिक सैलरी ₹30000 है तो उस सैलरी पर उसका 12 फ़ीसदी कंट्रीब्यूशन प्रोविडेंट फंड में जमा होता है. इतना ही शेयर एंप्लॉय के खाते से भी होता है, लेकिन एंप्लॉय के हिस्से को दो जगह जमा किया जाता है.पहला ईपीएफ और दूसरा ईपीएस !!7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर बड़ा अपडेट, सैलरी के नियमों में होने वाले हैं बदलाव।
Example ———-+++——–+———-
बेसिक सैलरी- 30000 रुपए
कर्मचारी का कंट्रीब्यूशन- 12 फीसदी के हिसाब से 3600 रुपए
एम्प्लॉयर का कंट्रीब्यूशन-12 फीसदी का 3.67 फीसदी के हिसाब से 2350 रुपए
पेंशन में कंट्रीब्यूशन- 8.33 फीसदी के हिसाब से 1250 रुपए
लिमिट बढ़ाकर 21 हजार करने की सिफारिश
Sharing Is Love ❤️