EPF Calculation 2022:- अब ये आप भलीभाती समझते होंगे. कि सरकार की ओर से हर साल ईपीएफ की ब्याज दरों में बदलाव किया ही जाता है. हाल फिलहाल की बात करें तो चालू वित्त वर्ष में सालाना ब्याज दर 8.1 प्रतिशत है. चुकी ईपीएफ एक ऐसा अकाउंट है जिसमें रिटायरमेंट तक धीरे धीरे बड़ा कॉपर्स बन जाता है. आइए जानें पूरी गणित कि आखिर ₹15,000 बेसिक सैलरी और 21 साल उम्र; तब रिटायरमेंट पर कितना मिलेगा फंड!
EPF Calculation 2022
PF Account Alert:- अगर आप प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी हैं.तब तो आपको पता होगा, इम्प्लॉइड प्रोविडेंट फंड (EPF) एक रिटायरमेंट बेनेफिट स्कीम है.जिसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मैनेज करता है.
Also Read-EPF Calculation 2022 : मिलेगा 1.48 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट फंड,जानें किस किस का आएगा नंबर
Note:-बता दें कि ईपीएफ अकाउंट में इम्प्लॉई और एम्प्लायर यानी कंपनी दोनों की तरफ से कंट्रीब्यूशन होता है.यह कंट्रीब्यूशन बेसिक सैलरी प्लस डियरनेस अलाउंस का 12-12 प्रतिशत होता है.अभी FY23 में ब्याज दरें 8.1 प्रतिशत सालाना के अनुसार तय हैं.
जानिए ₹15,000 बेसिक सैलरी पर कितना बनेगा रिटायरमेंट फंड
PF Calculation:- अगर हिसाब किताब ऐसे करे कि मान लीजिए,आपकी बेसिक सैलरी और डियरनेस अलाउंस मिलकार 15,000 रुपये है.आपकी उम्र 21 साल है,तो ईपीएफ के जरिए रिटायरमेंट तक यानी 58 साल की उम्र तक आपके पास 1.26 करोड़ रुपये रिटायरमेंट फंड (EPF Corpus) तैयार हो सकता है.
इसमें शर्त यह होगी कि ईपीएफ पर मिलने वाला ब्याज रिटायरमेंट तक 8.1 प्रतिशत और सालाना सैलरी ग्रोथ 5 प्रतिशत बनी रहे.इसमें बदलाव पर रिटायरमेंट कॉपर्स में बदलाव हो सकता है. बता दें कि आप ईपीएफ स्कीम में मैक्सिमम 58 साल तक कंट्रीब्यूशन कर सकते हैं. उससे ज्यादा का नही!
आइए समझे ₹15,000 सैलरी में एंप्लॉयर और एम्प्लॉय की साझेदारी
- इम्प्लॉई बेसिक सैलरी + डियरनेस अलाउंस= ₹15,000
- EPF में इम्प्लॉई कंट्रीब्यूशन= ₹15,000 का 12%= ₹1800
- EPF में एम्प्लॉयर का कंट्रीब्यूशन= ₹15,000 का 3.67%= ₹550.5
- पेंशन फंड (EPS) में एम्प्लॉयर का कंट्रीब्यूशन= ₹15,000 का 8.33%= ₹1249.5
देखा जाए तो पहले साल 15,000 रुपये बेसिक सैलरी वाले इम्प्लॉई के EPF अकाउंट में कुल मंथली कंट्रीब्यूशन 2350 रुपये (1800+550 रुपये) होगा. इसके बाद सालाना आधार पर सैलरी में 5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ उसी अनुपात में बेसिक और डियरनेस अलाउंस में इजाफा होगा. जिसके साथ-साथ ईपीएफ कंट्रीब्यूशन बढ़ता जाएगा. जिन इम्प्लॉई की बेसिक सैलरी 15,000 रुपये से कम है. उनके लिए इस स्कीम से जुड़ना अनिवार्य है.
Also Read-EPF Tax Deduction : पीएफ खाताधारकों के लिए आई बड़ी खबर, अकाउंट में जमा बैलेंस पर ऐसे कटेगा टैक्स
क्या एंप्लॉयर का पूरा 12% हिस्सा EPF में जाता हैं? आइए समझे!
PF kitna percent milta hai:-ईपीएफ अकाउंट में इम्प्लॉई की बेसिक सैलरी और डियरनेस अलाउंस (महंगाई भत्ते) का 12 प्रतिशत जमा होता है. लेकिन, एम्प्लॉयर की 12 प्रतिशत की रकम दो हिस्सों में जमा होती है. एम्प्लॉयर के 12 प्रतिशत कंट्रीब्यूशन में से 8.33 प्रतिशत रकम इम्प्लॉई पेंशन अकाउंट में जमा होती है और शेष 3.67 प्रतिशत रकम ही ईपीएफ अकाउंट में जाती है.
Also Read-EPFO News Update:जानिए कितनी मिलेगी आपको पेंशन?,EPFO लेकर आया नया तरीका
कैसे करें EPF कैलकुलेशन? यहां से समझिए!
- बेसिक सैलरी+DA= ₹15,000
- मौजूदा उम्र= 21 साल
- रिटारमेंट उम्र= 58 साल
- इम्प्लॉई मंथली कंट्रीब्यूशन= 12 फीसदी
- एम्प्लॉयर मंथली कंट्रीब्यूशन= 3.67 फीसदी
- EPF पर ब्याज दर= 8.10% सालाना(Per Year)
- सालाना सैलरी ग्रोथ= 5 फीसदी
- यानि 58 साल की उम्र में मैच्योरिटी फंड= 1.26 करोड़ (इम्प्लॉई कंट्रीब्यूशन 23.26 लाख और एम्प्लॉयर कंट्रीब्यूशन 7.11 लाख रुपये रहा.टोटल कंट्रीब्यूशन 30.38 लाख रुपये रहा.
Note:–कंट्रीब्यूशन के पूरे साल में सालाना ब्याज दर 8.1 प्रतिशत और सैलरी ग्रोथ 5 प्रतिशत ली गई है.
Conclusion:-आशा करते है दोस्तो कि EPF Calculation 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे, और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !