EPF Calculator 2023 :- एक तरफ जहां साल 2023 की शुरुआत होने जा रही है, ऐसे में अगर आपकी भी बेसिक सैलरी ₹10000 के आसपास है,और उम्र 25 साल के करीब है,आपको बता दें कि प्राइवेट सेक्टर के सैलरीड कर्मचारियों के लिए एम्पलाई प्रोविडेंट फंड में एक रिटायरमेंट बेनिफिट स्कीम है,जिसके तहत इस स्कीम में करोड़ों रुपए का फंड बन सकता है.ऐसे में आइए जाने अगर सैलरी में हर साल एक निश्चित बढ़ोतरी होती रहे तो,आपको कितना फंड मिलेगा अगर ब्याज की दरें एक समान रहे !
EPF Calculator 2023
ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर की कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी रिटायरमेंट बेनिफिट तो मिलता ही है,ऐसे में ये लाभ एम्पलाइज प्रोविडेंट फंड स्कीम के जरिए बनता है,आपको बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा इस स्कीम को मैनेज किया जाता है,तथा ईपीएफ अकाउंट में एम्पलाई और एंप्लॉयर यानी कंपनी के दोनों हिस्से कंट्रीब्यूशन करते हैं, सरकार की ओर से हर साल ईपीएफ की ब्याज दरें तय की जाती हैं,EPF Claim: पीएफ का पैसा कितने दिन में आ जाता है ? Time Limit for EPF Claim Settlement।
तथा वित्त वर्ष 2022 के लिए लाना 8.1% के दर से अभी फिलहाल ब्याज मिल रहा है,चुकी इपीएफ अकाउंट है जिसमें रिटायरमेंट तक धीरे-धीरे बड़ा कॉपर्स बनता ही जाता है,मान लीजिए अगर आपकी उम्र 25 साल है,और आप और आपकी सैलरी हर महीने 10000 है,तो आप रिटायरमेंट पर कितना फंड बना पाएंगे.इत्यादि विषयों से संबंधित चलिए अब आपसे इसके कैलकुलेशन की बात करते हैं।EPF: एम्प्लॉय प्रोविडेंट फंड में मिलेगा कर्मचारियों को टैक्स बेनिफिट, जानिए पूरा कैलकुलेशन.
जानिए 10000 की बेसिक सैलरी पर कितना होगा रिटायरमेंट फंड ?
- बेसिक सैलरी+DA= 10,000 रुपये
- मौजूदा उम्र= 25 साल
- रिटारमेंट उम्र= 58 साल
- इम्प्लॉई मंथली कंट्रीब्यूशन= 12 फीसदी
- एम्प्लॉयर मंथली कंट्रीब्यूशन= 3.67 फीसदी
- EPF पर ब्याज दर= 8.1 फीसदी सालाना
- सालाना सैलरी ग्रोथ= 10 फीसदी
- 58 साल की उम्र में मैच्योरिटी फंड= ₹1.22 करोड़EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन मिनिमम पेंशन पर जल्द लेने वाला है फैसला, जानिए सरकार का क्या हो सकता है फैसला।
Note :- इम्प्लॉई कंट्रीब्यूशन 35.34 लाख और एम्प्लॉयर कंट्रीब्यूशन 10.81 लाख रुपये रहा. कुल कंट्रीब्यूशन 46.15 लाख रुपये रहा.
जानिए एंप्लॉयर का 12% हिस्सा कहां कहां जमा होता है ?
आपको बता दें कि एंप्लॉयर का 12% हिस्सा ईपीएफ में जमा नहीं होता है,बल्कि एंप्लॉय के खाते में बेसिक सैलरी तथा महंगाई भत्ते का 12% जमा होता है,जबकि एंप्लॉयर का 12% वाले भाग को भाग को दो हिस्सों में बांटा जाता है,जिसमें से 8.33% रकम पेंशन के अकाउंट में जमा होता है,जबकि शेष 3.67 फ़ीसदी रकम ईपीएफ अकाउंट में जाता है।EPFO News: ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स की बढ़ेगी Pension! सरकार ने दिया बड़ा बयान.
Conclusion :- उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको आज का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही फाइनेंस से संबंधित ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए हमारी वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहे,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए लिखना ना भूलें.धन्यवाद !