EPF Calculator: कर्मचारियों को मिल सकता है डबल ब्याज का फायदा, आपकी भी हो सकती है 2.5 करोड रुपए तक की कमाई।

EPF Calculator: प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है ऐसे कर्मचारी जो प्रोविडेंट फंड अकाउंट रखते हैं। इपीएफ अकाउंट एंप्लॉय और एंपलॉयर दोनों का बेसिक और अलाउंस मिलाकर कुल 24% हो रहा है। हर साल इपीएफ अकाउंट में ब्याज राशि जमा होती है जिस से संबंधित समस्त लेन-देन ईपीएफओ द्वारा की जाती है । इस वर्ष ईपीएफ में जमा राशि पर 8.1% की ब्याज राशि मिल रही है।

EPF Calculator

EPFO update: PF खाताधारकों की हो गई बल्ले-बल्ले, खाते में आया ब्याज का पैसा, सरकार ने ट्वीट कर दी जानकारी

ब्याज पर मिलेगा डबल फायदा (Double Benefits)

EPF Benefits: प्रोविडेंट फंड में जमा होने वाली राशि का ब्याज कर्मचारियों को दिया जाता है। ईपीएफ की पेंशन फंड में जाने वाली राशि पर कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं दिया जाता है। कर्मचारियों को बेसिक सैलरी और DA मिलता है। ऐसे में यदि कर्मचारियों को पेंशन अकाउंट की राशि पर भी ब्याज मिले तो उसकी ब्याज की राशि दुगनी हो सकती है।

EPFO New Update : 5 लाख जमा होने पर झट से मिल जायेंगे ₹40,000 ! फटाफट चेक करें समूचा डीटेल्स…!

इंटरेस्ट रेट (Interest Rate)

Interest Rate: यदि आप ईपीएफ के कर्मचारी हैं और आपकी उम्र 25 वर्ष है ऐसे में आपके रिटायरमेंट की उम्र 58 साल होती है जो कि सरकार के द्वारा रखी गई है । यदि इस समय आप की बेसिक सैलरी मात्र ₹10000 भी है तो आप को सरकार द्वारा 8.1% के इंटरेस्ट रेट से ब्याज दिया जा रहा है। वहीं हर वर्ष कर्मचारी की सैलरी में 10% का इजाफा हो रहा है ऐसे में पूरा कैलकुलेशन करे तो कर्मचारियों को कुल मिलाकर 1.65 करोड रुपए का फंड मिल सकता है।

EPF Diwali Offer : 1000% मुनाफा! झट से चेक करे अपना पीएफ अकाऊंट

ईपीएफ पर ब्याज का कैलकुलेशन (EPF Interest)

EPF Interest: इपीएफ कर्मचारियों को हर महीने ब्याज का लाभ दिया जाता है ईपीएफ खाते मैं हर महीने ब्याज का कैलकुलेशन किया जाता है। ईपीएफओ के नियम के अनुसार किसी भी चालू वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन यदि कोई कर्मचारी बैलेंस राशि में से कोई राशि निकालता है तो उसे घटाकर 12 महीने का ब्याज दिया जाता है। ईपीएफओ द्वारा कर्मचारी खाते में ओपनिंग और क्लोजिंग बैलेंस के आधार पर ब्याज की गणना की जाती है।

EPF Rate Of Interest in 2022 :- बड़ी खबर ! पीएफ अकाउंट होल्डर्स की चमकी किस्मत, 30 सितंबर को खाते में आएंगे इतने हजार, ये रहा डीटेल्स !

विड्रोल करने से होगा नुकसान (EPFO Rules)

EPF Rules: यदि आप भी ईपीएफ कर्मचारी हैं और आपका भी चालू वित्तीय वर्ष के दौरान कोई राशि खाते में से निकालना चाहते हैं तो ऐसा ना करें क्योंकि ब्याज की रकम 1 साल की शुरुआत से लेकर निकासी तक तुरंत निकालने पर निकालने वाले महीने की राशि ब्याज के लिए नहीं जुड़ पाती है जिससे कि आपको ब्याज मिलने में कमी हो सकती है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा आकलन लगाया गया है जिसके अनुसार आप को मासिक रनिंग बैलेंस को जोड़ा जाता है और ब्याज का रेट/1200 से गुणा कर दिया जाता है।