EPF Update: सरकार ने अब कर्मियों को जल्द से जल्द पीएफ, पेंशन और पीएफ वृद्धि का भुगतान करना शुरू कर दिया है। ईपीएफओ के यूएएन पोर्टल के जरिए ऑनलाइन देखें तो तीन से सात दिनों में पैसा मिल जाता है।मोबाइल पर उमंग ऐप के जरिए आवेदन करने में भी इतने ही दिन लगते हैं।
EPF: एम्प्लॉय प्रोविडेंट फंड में मिलेगा कर्मचारियों को टैक्स बेनिफिट, जानिए पूरा कैलकुलेशन.
EPF Calculation
EPF Calculation: ईपीएफओ कार्यालय से आवेदन पत्र लेने पर 15 से 20 दिन में कैश प्राप्त हो जाता है जबकि क्लेम ऑफलाइन कर दिया जाता है।कोरोना जैसे गंभीर संक्रमण की स्थिति में साफ्टवेयर के दिन ही आपातकालीन चिकित्सकीय वृद्धि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं 1 दिन में मिल सकती है मेडिकल इमरजेंसी इंक्रीमेंट।
अगर आपको कोरोना (कोविड-19) या किसी और जानलेवा बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है तो 1 घंटे या एक दिन के अंदर क्लीनिकल 1 लाख रु.आपातकालीन वृद्धि का लाभ उठाया जा सकता है।इसके लिए आपको किसी तरह का बिल, एस्टीमेट या दस्तावेज भी पोस्ट नहीं करना होगा।इस अग्रिम राशि को प्राप्त करने के लिए कर्मचारी का सरकारी (सरकारी/पीएसयू/सीजीएचएस) या गैर-सार्वजनिक क्लीनिक में भर्ती होना बहुत जरूरी है।
EPF: नॉमिनी नहीं होने पर सब्सक्राइबर के परिवार वालों को मिलेंगे पैसे,करनी पड़ सकती है बड़ी मेहनत।
EPFO Update
EPFO Update: EPFO की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक, वह एडवांस उसी कार्यदिवस (same working day) को भेज दिया जाना चाहिए। अगर किसी कारण से उस दिन एडवांस नहीं जारी हो पाता है तो फिर अगले कार्यदिवस पर पैसा जरूर भेज दिया जाना चाहिए।
PF क्लेम न मिलने पर शिकायत पोर्टल पर करें Complain
पीएफ से जुड़े क्लेम के एग्रीमेंट में देरी होने या कोई और दिक्कत होने पर ईपीएफ कंप्लेंट पोर्टल पर शिकायत कर सकते हैं। इसका हाइपरलिंक https://epfigms.gov.in/Grievance/GrievanceMaster है।इसमें आपको पहले और दूसरे नंबर के लिए अगले विकल्प मिलते हैं-
PF member: अगर आपकी शिकायत ईपीएफ को लेकर है तो पीएफ मेंबर का विकल्प चुनें।इसके बाद आप अपने यूएएन नंबर की मदद से शिकायत दर्ज करा सकते हैं,ईपीएफओ के नियमों के मुताबिक, इसे अगले 7 रनिंग डेज में रिजॉल्यूशन करना होगा।या अब नहीं चलने का कारण बताया जा सकता है।
EPS Pension: यदि आपकी शिकायत ईपीएफ पेंशन से संबंधित है तो ईपीएस पेंशनर का विकल्प चुनें।इसके बाद आप अपने पीपीओ नंबर की मदद से शिकायत की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
20 दिन तक कर सकते हैं इंतजार, इसके बाद भेजें शिकायत
ऐसे मामले, जिनमें बिना किसी विशेष कारण के सेवानिवृत्ति से पहले नौकरी की अवधि के लिए पीएफ निकालने की योजना थी, कुछ अधिक समय लग रहा है।जिनका पैसा निर्धारित समय में नहीं पहुंच सका, उन्होंने ईपीएफ कंप्लेंट पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।इसके जवाब में ईपीएफओ से 20 दिन और इंतजार करने को कहा गया था।