EPF Epidemic Advance Facility 2023 : समझिए तो जरा ! COVID Advance का लाभ उठाने का जबरदस्त तरीका.

EPF Epidemic Advance Facility 2023 :- देखिए Covid 19 का वो दौड़ जब इपीएफ अकाउंट से ऑनलाइन पैसे निकालने के लिए आपका एक Active UAN Number होना अनिवार्य बना दिया गया था है तथा आधार से लिंक मोबाइल नंबर को एक्टिव करने को बोला गया था. साथ ही Aadhar Card, PAN Card और अन्य Bank Details को फटाफट वेरीफाई कराना होगा.

साल 2020 का वह दौड़ जब महामारी के कारण होने वाले वित्तीय तनाव का जम के मुकाबला करने के लिए मोदी सरकार ने ईपीएफओ निकासी को ऑनलाइन में तब्दील कर दिया. जिसके बाद से दाने-दाने के लिए मोहताज कर्मचारियों के सांस में सांस आई. तो चलिए आज हम आपको EPF Advance Facility पर पुरानी यादें थोड़ी ताजा किए देते हैं.

EPF Epidemic Advance Facility 2023

EPF Epidemic Advance Facility 2023

इस प्रोविजन के तहत EPF Subscribers को उसके 3 महीने के मूल वेतन या उनके ईपीएफ खाते की शेष धनराशि का 75% हिस्सा निकालने की अनुमति मिली. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह अमाउंट non-refundable विड्रोल की कैटेगरी में शामिल हुआकरता था.अगर इपीएफ सब्सक्राइबर्स चाहते तो कम रकम के लिए भी अप्लाई की प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते थे. Read More :- EPFO update: PF खाताधारकों की हो गई बल्ले-बल्ले, खाते में आया ब्याज का पैसा, सरकार ने ट्वीट कर दी जानकारी

2nd EPF COVID Advance !

अगर आपको याद हो तो महामारी की दूसरी लहर के आर्थिक नुकसान के जवाब में EPFO ने 5 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को दूसरी कोविड-19 के तहत अग्रिम राशि देने की अनुमति प्रदान की. लेकिन यह दूसरी अग्रिम राशि पहले की तुलना में बेहद अलग थी.जिसका लाखों लोग जमकर फायदा उठा रहे थे. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Second EPF COVID Advance के दौरान लगभग 76.31 लाख आवेदकों ने अग्रिम का लाभ उठाया. जिससे खुल 18,698.15 करोड़ रूपए की निकासी हुईं. Read More :- EPFO Payroll Data Update 2023 : महिला मेंबर्स को मिली बड़ी खुशखबरी ! ईपीएफओ से जनवरी में 14.86 लाख नए अंशधारक जुड़े..…..!

Online EPF Withdrawal Process !

PF Account से ऑनलाइन पैसे निकालने हेतु सबसे पहले आपके पास एक Active UAN Number (एक्टिव यूएएन नंबर) होना चाहिए. इसी के साथ आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल से लिंक होना चाहिए तथा आधार के साथ अटैच और डाक्यूमेंट्स जैसे कि पैन कार्ड और बैंक डिटेल्स वेरीफाई होने चाहिए. तो चलिए आपको कोविड-19 के दौरान इपीएफ अकाउंट से पैसे निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया से अवगत कराएं.

  • आवेदक सबसे पहले अपने ब्राउज़र में EPFO Member Portal में Login हों जाए.
  • अब UAN तथा Password के जरिए ईपीएफओ मेंबर पोर्टल पर लॉगिन हो जाए.
  • इसके पश्चात Online Services वाले ऑप्शन पर जाएं और Claim सेक्शन में क्लिक करें.
  • अब Bank Account को वेरीफाई करें और Check Book तथा Passbook की स्कैन कॉपी अपलोड कर दे.
  • अब आप से Advance निकालने की वजह पूछी जाएगी अपना कारण स्पष्ट करें और Outbreak Pandemic वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • फिर आधार बेस्ड OTP जनरेट करने के लिए अपने मोबाइल नंबर को सही-सही फील करें.
  • फाइनली क्लेम प्रोसेस complete होने के बाद उसे एंप्लॉय के अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा. Read More :- EPFO Update 2022-23 :Alert ! जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने के लिए बचे हैं कुछ घंटे, एक क्लिक में ऐसे जमा करें।

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPF Epidemic Advance Facility 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !