EPF Interest Credit not Received : साल 2022 पीएफ ब्याज पर क्या है फाइनेंशियल एक्सपर्ट की राय ? आईए जानें !

EPF Interest Credit not Received :- आ गया वित्त मंत्रालय का बयान ! उन्होंने जल्द ही ब्याज का पैसा आने की उम्मीद जताई हैं। बताते चलें कि वितमंत्रालय की ओर से pf पर ब्याज तय किए जाने के करीब नव महीने बाद भी अभी तक ब्याज का पैसा खाताधारको को नहीं मिला हैं ! फाइनेंसियल एक्सपोर्ट्स की राय में पीएफ पर ब्याज का पैसा देरी से आने से क्या क्या नुकसान झेलना पड़ सकता है. आइए जाने !

EPF Interest Credit not Received

EPF Interest Credit not Received
EPF Interest Credit not Received

डिजिटलीकरण के इस युग में ईपीएफओ अपने पुराने ढर्रे पर ही काम कर रहा है. ऐसे में हर साल ब्याज के भुगतान में देरी होती है. इसका खामियाजा भी पीएफ खाताधारकों को भुगतना पड़ता है. क्योंकि बात उनके रिटायरमेंट राशि पर पड़ने वाले असर की है. मोदी सरकार की ओर से पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पीएफ खाते पर 8.12% ब्याज देना तय किया गया था. वैसे में इस पर फैसला मार्च में ही हो गया था. और तभी से देश के करीब सात करोड़ पीएफ खाताधारकों को अपने ब्याज का इंतजार है।EPFO Trending News 2022-23 : पीएफ अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर अब घर बैठे करवाएं चेंज, ये रहा तरीका !

वायदे के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में ही इस पर फैसला होना था लेकिन अब साल खत्म होने को है और अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इन्वेस्टमेंट एडवाइजर बलवंत जैन का कहना है कि जैसे बैंक अपनी एफडी पर हर वित्त वर्ष की समाप्ति पर ब्याज का पैसा डाल देती है। उसी तरह पीएफ खाते में भी ब्याज का पैसा आ जाना चाहिए, लेकिन तमाम जद्दोजहद के बाद भी फंड जारी होने में देरी की वजह से करोड़ों खाताधारकों को इसका इंतजार अबिलंब करना पड़ रहा है।EPFO Update: पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर! आयोग द्वारा पेंशन वेतन की होगी समीक्षा! एक साथ होगा पेंशन वेतन का भुगतान!

ब्याज भुगतान में देरी का ये रहा असल कारण !

इसका मूल कारण यह है, कि ईपीएफओ आज भी ग्लोबल नियमों का पालन नहीं कर रहा बल्कि अपनी स्थापना के 70 साल बाद भी कागजी ढर्रे पर काम करता है। दूसरा यह कि ब्याज दरें तय हो जाने के बाद भी पीएफ और श्रम मंत्रालय को वित्त मंत्रालय से अनुमति लेनी पड़ती है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि ईपीएफओ के पास अपने खाता धारकों को ब्याज देने के लिए फंड ही नहीं रहता है. लिहाजा उसे वित्त मंत्रालय से पैसे लेने पड़ते हैं। जो अपने आप में शर्मसार करने वाली बात है।EPF Balance Update: सिर्फ 10 दिन है बाकी, फटाफट निपटा लें ये जरूरी काम, चूके तो पेंशन मिलने में होगी दिक्कत.

आम आदमी का कैसे हो रहा नुकसान आईए जानें ?

मान लीजिए कि सीपीएफओ खाताधारकों माल 2022 में ₹2000 के ब्याज भुगतान की घोषणा की गई और उसके खाते में ब्याज का पैसा जुलाई 2020 में आया. ऐसे में टाइम वैल्यू को देखें तो खाताधारक को ब्याज का पैसा 4 महीने बाद मिला और इस दौरान वह अपने ही पैसों का इस्तेमाल नहीं कर सका. अगर यह चीज साल दर साल दोहराई जाए तो रिटायरमेंट तक कर्मचारी के फंड पर अच्छा खासा असर दिखेगा । नई ब्याज दरों के मुताबिक भुगतान होने से पहले अगर कोई कर्मचारी अपने पीएफ का सेटलमेंट करता है तो सरकार को पुरानी ब्याज दर के अनुसार भुगतान करना पड़ेगा.EPFO: अब आप भी घर बैठे जान सकेंगे अपने पीएफ खाते का बैलेंस जानिए पूरा तरीका।

Conclusion :- उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको आज का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा ऐसे ही ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए हमारे वेबसाइट को लगातार फॉलो करते रहे, और अपने प्यार पर सवाला हमें कमेंट करना ना भूलें. धन्यवाद !