EPF Interest Rate Impact 2023 : लगातार महंगाई को मिल रही है मात ! ब्याज बढ़कर हुआ 8.1 5%..

EPF Interest Rate Impact 2023 :- जानिए क्या है आपके रिटायरमेंट के लिए राइट चॉइस ? अगर इन्फ्लेशन बीट की बात करें तो ही पर मिलने वाला ब्याज दर 8.5% की दर से आज की महंगाई दर की तुलना में 6.4% की उछाल पर रहा…निश्चित तौर पर बैंकों में पैसे जमा करने पर वैसे ही कम ब्याज लोगों को मिल रहा है,पर ईपीएफ जैसे सोशल सिक्योरिटी स्कीम पर ब्याज दरों में कटौती ने एक बेहतर रिटायरमेंट प्लानिंग पर पानी फेरने का पूरा प्रोग्राम ही बना लिया है.. तो चलिए इसी संबंध में आपसे थोड़ी चर्चा कर ली जाए..

EPF Interest Rate Impact 2023

EPF Interest Rate Impact 2023

वर्ष 2023 24 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि की ब्याज दरों को 8.1% से बढ़ाकर 8.15% कर दिया गया है चार दशक के लोन लेबल से कुछ ही सुधरा माना जा रहा है..अब यह बात अलग है कि यह 4 दशक के मिलने वाली ब्याज दरों में सबसे कम ब्याज दर आका जा रहा है..चुकी इस विकल्प के कई फायदे भी हैं फिर भी जानकार इसे रिटायरमेंट के लिए पर्याप्त नहीं मानते…

जानकारों का मानना है,कि इपीएफ लंबी अवधि में एक बड़ा कॉरपस तैयार कर रहा है,लेकिन बढ़ रही महंगाई की दर को देखा जाए..तो आज से 25 साल या 30 साल बाद उस कॉरपस की वैल्यू जो आज है..वह उस समय की तुलना में मात्र 30 से 40% ही रह जाएगी..इसलिए ईपीएफ एक स्मार्ट सलेक्शन है,लेकिन पर्याप्त तो बिलकुल भी नहीं..! Read More :- EPFO New UPDATE 2023 : पीएफ कर्मचारियों की लगी लॉटरी ! अब घर बैठे झट से करें बैलेंस चेक….Do it Now…!

टैक्स फ्री और रिस्क फ्री epf की है मूल खासियत !

दरअसल ईपीएफ निवेश का एक टैक्स फ्री और फ्री विकल्प है..वहीं इसमें कंपाउंडिंग का भी फायदा तो मिलता ही है..अगर बात करें मिलने वाले ब्याज दर की तो वह 8.5% की दर से मिल रहा है..अब यह तो आपको पता ही होगा,कि इपीएफ पर मिलने वाला ब्याज हमेशा से ही महंगाई दर की तुलना में बहुत ज्यादा रहता है..

वहीं अगर इसमें मौजूदा ब्याज दर fd तथा NSC पीपीएफ या सुकन्या जैसी पॉपुलर स्कीम की तुलना में देखा जाए तो इसकी ब्याज दर बहुत ज्यादा है..निश्चित तौर पर इस स्कीम में समय-समय पर निकासी के लंबे बने रहने के लिए 1.5- 2 Crore रुपए का फंड जुटाना ना बहुत आसान है।Read More :- PM Kisan New Update 2023 : झूमे जो किसान सुनके सरकार का ऐलान,तू भी तो जान…क्या है पूरा प्लान..?

कर्मचारी ईपीएफ में बढ़ा सकते हैं अपना योगदान !

अब चुकी ब्याज की समीक्षा हर साल की जाती है,लेकिन इसका फायदा यह है..कि कंपाउंडिंग ब्याज होने से लंबी अवधि में इसका फायदा मिलता रहेगा..चुकीं ईपीएफ में यह सुविधा है,कि आप अपने मंथली योगदान बढ़ाने का विकल्प अपनी कंपनी से ले सकते हैं..ऐसे में बहुत सी कंपनियां जॉइनिंग के समय यह विकल्प देती हैं..

जिससे कॉरपस कुछ और बड़ा ही होगा..वही इसके अलावा इक्विटी लिंक कुछ विकल्पों में निवेश किया जा सकता है..निश्चित तौर पर भविष्य में पैसों को लेकर टेंशन कमी रहेगी..इस स्कीम के इतने बड़े लेवल पर मार्केट में लॉन्च होने पर..Read More :- EPFO Latest Update 2023 : ईपीएफओ के पोर्टल पर हायर पेंशन के लिए करें अप्लाई ! जानिए आवेदन करने का तरीका….

25 साल की उम्र में बेसिक सैलरी हो जाएगी 25000 रूपए तक !

अगर आपने किसी कंपनी को 25 साल की उम्र में ज्वाइन किया है,और आप यह जानना चाहते हैं,कि आपकी सैलरी का कैलकुलेशन किन-किन पैरामीटर्स के आधार पर किया जाता है..तो हमारी निचली स्लाइड को ध्यान से पढ़ें..

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPF Interest Rate Impact 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !