EPF Passbook Updated Facility : 2023 में आवेदक उमंग ऐप पर देख सकेंगे पासबुक,पढ़िए समूचा तरीका…!

EPF Passbook Updated Facility :- क्या आपको पता है?…UMANG App के प्रकाश में आने के बाद पीएफ खाताधारकों के लिए अपने मोबाइल फोन पर ही ईपीएफ पासबुक को देखना अब मुमकिन बना दिया है…ऐसे में हमारे द्वारा बताया गए…Steps को फॉलो करके आप भी आसानी से ईपीएफ पासबुक को चेक कर सकते हैं..अगर बात ईपीएफ वेबसाइट की हो…तो मेंबर पासबुक सर्विस उमंग ऐप पर अवेलेबल है…जिसके थ्रू भी आप ईपीएफ पासबुक को आराम से चेक कर सकते हैं.. तो चलिए इसी संदर्व में शुरू करते हैं…. जानकारी का सिलसिला….!

EPF Passbook Updated Facility

EPF Passbook Updated Facility

दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि एक सेवानिवृत्त लाभ योजना है..जिसे तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा प्रबंधित किया जाता है..क्योंकि हर महीने आप के वेतन का एक निश्चित हिस्सा काट लिया जाता है..और आपके ईपीएफ खाते में योगदान के रूप में भेज दिया जाता है…यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपका नियोक्ता आपके खाते में समय पर योगदान कर रहा है या नहीं…निश्चित पर अपने ईपीएफ बैलेंस पर बराबर नजर बनाए रखना बहुत आवश्यक है..Read More :- EPFO Online Claim Update 2023 : नियम में हो गया बदलाव ! अब झट से मिल जाएगा आपका प्रोविडेंट फंड वाला पैसा..

ऐसे करें उमंग एप से इपीएफ पासबुक को चेक !

SMS के जरिए इपीएफ बैलेंस की करे जांच !

आवेदक को सबसे पहले 7738299899 एक एसएमएस भेजना है..जैसे ही आप SMS को सेंड कर देंगे आपके सामने लेटेस्ट कंट्रीब्यूशन तथा पीएफ बैलेंस के बारे में समूची जानकारी एक साथ दिखने शुरू हो जाएगी…इसके ठीक बाद आवेदक को अपना मोबाइल नंबर अपना यूएएन ईपीएफओ के साथ रजिस्टर्ड करना है..तथा ईपीएफओएचओ यूएएन जी सेंड कर देना है..जिस भाषा में आप को मैसेज चाहिए उससे ठीक पहले तीन अक्षर लिखने होंगे..जैसे इंग्लिश के लिए उदाहरण के तौर पर हम आपको बता रहे हैं..Read More :PM Kisan Yojana 10k Payment : इन सभी किसानों को हर साल मिलेंगे ₹10000 बस करना होगा,ये छोटा सा काम, पढ़िए खबर…

Note :- अगर मैं उमंग एप को ठीक से डिस्क्राइब करूं तो यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू एज गवर्नेंस यानी उमंग भारत सरकार द्वारा विकसित एक मोबाइल एप्लीकेशन है..आपको बता दी क्यों मांग एकमात्र ऐसा ऑफिशियल ऐप है..जहां आप ईपीएफओ की विभिन्न सेवाओं का समूचा लाभ एक ही Platform पर उठा सकते हैं…!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPF Passbook Updated Facility के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद ! Read More :- PM Kisan 14th Installment : सावधान ! तुरंत जानिए कब तक आएगी 14वी किस्त,EKYC के संबंध में पूरी कर ले प्रक्रिया…!