epf rate of interest 2022-23:- क्या आप पीएफ काटने वाली संस्था ईपीएफओ के सदस्य हैं? और “epf interest credit” के मिलने वाले फायदे और उसका पूरा हिसाब-किताब समझना चाहते हैं. तो बता दें कि पीएफ में हर महीने जमा यानि मंथली रनिंग बैलेंस पर ब्याज की गणना (EPF Interest calculation) होती है.जिसे साल के आखिर में जमा किया जाता है. आइए पूरी खबर को जाने……!
epf rate of interest 2022-23
“epf interest rate year wise”:– दरअसल सरकार द्वारा जल्द ही पीएफ खाताधारियों (PF Account Holders interest rate) के खाते में जल्द ही ब्याज का पैसा आना शुरू हो जाएगा. हालाकि EPFO द्वारा चालू वित्त वर्ष में अकाउंट होल्डर्स को उनके डिपॉजिट पर 8.1% का ब्याज मिलेगा. जो चालीस साल के इतिहास में सबसे कम हैं.उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर तक सभी अकाउंट होल्डर्स के खाते में पैसा क्रेडिट कर दिया जाएगा.हालाकि इसको(EPF Interest Rate) लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई हैं.
खाते में आएंगे 64,000 रुपये
“epf interest rate calculator”:– अगर आपके खाते में 8 लाख रुपये पड़े हैं.फिर तो आपको 8.1 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से कुल 64,000 रुपये आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.हालाकि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ब्याज दर 8.1 फीसदी तय की है. सितंबर से ब्याज का पैसा क्रेडिट करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अक्टूबर अंत तक सभी अकाउंट में पैसा क्रेडिट हो सकता है.
ध्यान से पढ़े!(epf rate of interest 2022-23)
“ppf interest rate”:- अब देखा जाए तो पर EPF अकाउंट होल्डर ये मान कर चलते हैं, कि प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) में जमा होने वाले पूरे पैसे पर ब्याज मिलता है.लेकिन, ये सच नहीं हैं. दरअसल PF अकाउंट में जो राशि पेंशन फंड में जाती है, उस पर कोई ब्याज कैलकुलेट(Interest Calculation) नहीं होता है.
ऐसे चेक करें पीएफ अकाउंट का बैलेंस(PF Account Balance Inquiry in hindi)
- सबसे पहले EPFO की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें.
- अब’आवर सर्विसेज (Our Services)’ के ड्रॉपडाउन सेक्शन से ‘फॉर एम्पलॉइज (For Employees)’ वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- अब मेंबर पासबुक (Member Passbook) पर क्लिक करें.
- UAN नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
- पीएफ अकाउंट का सेलेक्शन करें और बैलेंस चेक करें.
पीएफ अकाउंट का बैलेंस मात्र मिसकॉल से ऐसे चेक करे।
pf balance through missed call:– एसएमएस (SMS) के जरिए भी बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए टोल फ्री 7738299899 पर ‘EPFOHO UAN ENG’ टाइप कर मैसेज भेज दें. रिप्लाई में बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.
Conclusion:-आशा करते है दोस्तो कि epf rate of interest 2022-23 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी, ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे,और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !