EPF Service Update 2022-23 : पीएफ को लेकर न करें ये लापरवाही,वरना परिवार के लोगों को उठानी पड़ सकती है परेशानी !!

EPF Service Update 2022-23 :- अगर आप भी घर बैठे प्रोविडेंट फंड से जुड़ी सर्विसिंग लेना चाहते हैं, तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अब पीएफ से पैसा निकालने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. UAN के जरिए निकासी और अपने ईपीएफ बैलेंस की जांच जैसे काम किए जा सकते हैं। बता दें कि यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ईपीएफओ सदस्य पोर्टल तक पहुंच को आसान बनाता है। ऐसे में ईपीएफओ प्रत्येक सदस्य को एक बार अंकों की संख्या प्रदान करता है। जिसे UAN नंबर के रूप में जाना जाता है।

EPF Service Update 2022-23

EPF Service Update 2022-23
EPF Service Update 2022-23

दोस्तों आपको बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन एक लोकप्रिय बचत योजना है। जिसे ईपीएफओ ने भारत सरकार के देखरेख में पेश किया है। वेतनभोगी वर्ग की ओर निर्देशित किया जाता है, ताकि पर्याप्त रिटायरमेंट फंड बनाने के लिए पैसे बचाने की उनकी आदत को सुविधाजनक बनाया जा सके। वही सभी इपीएफ ग्राहकों के पास अपने पीएफ खातों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ईपीएफ सब्सक्राइबरो के लिए एक वरदान है ।EPFO Trending News 2022-23 : पीएफ अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर अब घर बैठे करवाएं चेंज, ये रहा तरीका !

ईपीएफओ नॉमिनेशन को ऐसे करें अपडेट !

  • आवेदक कृपया ध्यान दें ! संबंधी सेवाओं के लिए सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब यूएन और पासवर्ड के साथ लॉगिन हो जाए।
  • मैनेज Tab के तहत e-nomination का चयन करें।
  • स्क्रीन पर प्रोवाइड डीटेल्स टैब दिखाई देगा. सेब पर क्लिक कर दें।
  • अब परिवार संबंधी घोषणा को अपडेट करने के लिए Yes पर क्लिक करें !
  • अब ऐड फैमिली डिटेल्स पर क्लिक करें !
  • अब शेयर की कुल राशी घोषणा के लिए नॉमिनेशन डिटेल्स पर क्लिक करें !
  • अब Save इपीएफ नॉमिनेशन पर क्लिक करें !
  • अब फाइनली ओटीपी जनरेट करने के लिए ई-साइन पर क्लिक करें।
  • और आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को सबमिट कर दे।EPFO Online Claim 2022-23 : क्या 10 कंपनियों में नौकरी बदलने से बन गए हैं कई epf अकाउंट ? करवा ले मर्ज, नहीं तो लगेगा टैक्स !!

ऐसे करें ईपीएफ में नॉमिनेशन !

जब भी किसी सदस्य की नौकरी बदलती है तो उसकी सदस्य आईडी भी बदल जाती है। ऐसे में नई आईडी यूएन से जुड़ जाती हैं। हालांकि ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करने के लिए कर्मचारियों को अपना यूएन सक्रिय कराना पड़ता है वहीं ईपीएफ में नॉमिनेशन डालना भी जरूरी होता है ताकि परिवार के किसी सदस्य को दिक्कत का सामना ना करना पड़े ऐसे में ईपीएफ में नॉमिनेशन डिटेल जरूर अपलोड करनी चाहिए।EPFO Trending News 2022-23 : सरकार जल्द EPFO अकाउंट में ट्रांसफर करेगी 72000 रूपए, ऐसे करें चेक!

ये रहे ईपीएफओ के अन्य फायदे !

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के खाते में हर खाताधारक की सैलरी का एक हिस्सा जमा होता है। यह तो आपको ऑलरेडी पता होगा. जिसमें पीएफ खाता कर्मचारियों को सोशल सिक्योरिटी देने में मदद करता है. इस खाते में जमा पूरे पैसे ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को 60 वर्ष की आयु के बाद मिल सकता है. इसके अलावा किसी के खाते से जमा पैसे निकाल सकते हैं. इसके अलावा अगर आपने लगातार 10 साल तक की नौकरी की है, तो आप ईपीएफ के पेंशन स्कीम के पात्र बन जाते हैं. इस प्रकार ईपीएफओ सब्सक्राइबर को सोशल सिक्योरिटी का भी भरपूर लाभ मिलता है!EPFO Latest Update: अगर किया है क्लेम, hi toh तो ऐसे चेक करें स्टेटस, बिलकुल आसान है तरीका।

Conclusion :- उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको आज का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा. ऐसे ही ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए हमारे वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहे, और हमें प्यारी-प्यारी कमेंट करना ना भूले. धन्यवाद !