EPF UAN Login 2022 :- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन सिर्फ एक ही UAN की अनुमति देता है, ऐसे में अगर आपके पास एक से ज्यादा यूएन नंबर है,तो आप सबसे ताजा यूएन को छोड़कर बाकी सभी को डीएक्टिवेट करा दें। इस बदलाव के लिए ईपीएफओ सब्सक्राइब उसके पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प मौजूद होते हैं। ऐसे में आइए आपको यू एन डी एक्टिवेट कराने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराएं !
EPF UAN Login 2022
कई बार नौकरी बदलने पर व्यक्ति के एक से ज्यादा एम्पलाई प्रोविडेंट फंड अकाउंट खुल जाते हैं। ऐसे में सभी खातों की डिटेल एक जगह ढूंढी जा सके इसके लिए यूएएन नंबर यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होता है। वैसे ये मात्र सोना चाहिए, लेकिन कुछ लोगों का यूएन पीपीएफ खाते के साथ-साथ एक से अधिक हो जाता है. होता यूं है कि अलग-अलग यूएन से एंप्लॉय के लिए अपने पीएफ का रिकॉर्ड रखना काफी Consuming हो जाता है। इससे बचने के लिए अतिरिक्त यूएएन या पुराने UAN को डीएक्टिवेट कराया जा सकता है। इस बदलाव के लिए ईपीएफओ सब्सक्राइब के पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके मौजूद है।EPFO Latest Update: सरकार EPF की सैलरी सीमा बढ़ा सकती है? फिलहाल यह सीमा ₹15,000 है.
ऑफलाइन ऐसे करें UAN को डिएक्टिवेट !
- पुराने UAN को बंद कराने के लिए आपको अपने इंप्लॉयर को सूचित करना होगा.
- आप चाहें तो [email protected] पर ईमेल कर सीधे EPFO को सूचित कर सकते हैं.
- ईमेल में अपने सभी UAN और उनसे जुड़ी जानकारियों का जिक्र करें.
- आपके मेल के बाद EPFO वेरिफिकेशन करेगा और आपके पुराने सभी UAN बंद हो जाएंगे.
- केवल मौजूदा UAN चालू रहेगा.
- अब आपको पुराने UAN से लिंक PF खाते के फंड को नए PF खाते में ट्रांसफर करने के लिए आवेदना करना होगा.
- आपके आवदेन के बाद EPFO आपके सभी पुराने PF अकाउंट्स के फंड को नए UAN और उससे जुड़े PF अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा.EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा कर्मचारियों को बड़ा फायदा, जल्द मिलने वाली है बहुत बड़ी खुशखबरी।
ऑनलाइन ऐसे करें UAN को डीएक्टिवेट !
- आवेदक सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें!
- ‘वन मेंबर वन EPF अकाउंट’ में जाएं
- आपको अपने मौजूदा UAN और पासवर्ड से ‘वन मेंबर वन EPF अकाउंट’ में लॉग इन करना होगा.
- अब ‘ऑनलाइन सर्विसेज’ में ‘रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर ऑफ अकाउंट’ में जाएं.
- यहां अपने पुराने PF खाते के फंड को नए UAN से लिंक PF खाते में ट्रांसफर करने के लिए अप्लाई करें.
- आप जब ऐसा करते हैं तो EPFO सिस्टम को पता चल जाता है कि कोई एक UAN से दूसरे UAN में फंड ट्रांसफर कर रहा है.
- इसके बाद EPFO आपकी डिटेल्स का वेरिफिकेशन कर मल्टीपल UAN मामलों का पता लगा लेता है.
- वेरिफिकेशन पूरा होने पर EPFO आपके पुराने सभी UAN डिएक्टिवेट कर देता है. इनसे जुड़े PF खातों को नए/मौजूदा UAN से लिंक कर देता है.EPFO: नौकरी छोड़ने की तारीख इपीएफ अकाउंट में कर सकते हैं अपडेट, जानिए तरीका।
EPF को ऑनलाइन ऐसे ट्रान्सफर करें !
- आवेदक सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर पर जाएं और यहां यूएएन, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉग इन करें.
- ‘Online Services’ सेक्शन में ‘One Member- One EPF Account’ पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलेगा जिस पर अपनी पर्सनल डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
- पीएफ डिटेल्स चेक करने के लिए ‘गेट डिटेल्स’ पर क्लिक करना होगा।
- अब ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें.
- आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी मिलेगा उसे निर्धारित स्पेस में डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
- अब आपको फॉर्म 13 भरना होगा. इसमें पुराने और मौजूदा इंप्लॉयर्स की पीएफ डिटेल्स मांगी जाती है.
- फॉर्म 13 को भरने के बाद एक ट्रैकिंग आईडी जनरेट होगी.
- ट्रैकिंग आईडी से आगे आप पीएफ ट्रान्सफर की प्रोग्रेस को ट्रैक कर सकते हैं.
- फॉर्म का प्रिंटआउट लें, उस पर सिग्नेचर करें और उसे 10 दिन के अंदर अपने इंप्लॉयर को भेज दें.
- आपके दोनों इंप्लॉयर भरी गई डिटेल्स को वेरिफाई करेंगे और जानकारी सही होने पर इसे अप्रूव कर देंगे.
- इसके बाद पीएफ ट्रान्सफर हो जाएगा.EPFO Trending News 2022-23 : खुशखबरी ! मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए भेजी मोटी रकम, ऐसे करें चेक !
Conclusion :- उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको आज का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा, ऐसे ही ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए हमारे वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहे, और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट करना ना भूले।