EPFO Update 2022: क्या आप नौकरीपेशा वाले केन्द्रीय कर्मचारी हैं?तब तो समझो खुल गई आपकी किस्मत! दरअसल EPFO(कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) जल्द ही PF( Provident Fund) खाताधारकों के खाते में जल्द ही ब्याज के पैसे ट्रांसफर कर रही है. इस घोषणा के बाद केंद्रीय कर्मचारीयो में उमंग की लहर दौड़ गई है.
दरअसल इस बार 8.1% की दर से ब्याज मिलेगा. मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार,PF काटने वाली संस्था कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2022 में पीएफ खाते में मिलने वाले ब्याज की गणना ऑलरेडी कर ली है.जल्द ही खाताधारकों के खाते में इसे ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
EPFO अकाउंट में आएंगे 81,000 रुपये
इस बार सरकार के खाते में जमा कुल 72,000 करोड़ रुपये नौकरिपेशाओं के खाते में भेजा जाएगा. बता दे कि इस साल का ब्याज पिछले 40 सालो कि तुलना में सबसे निचले स्तर का रहा हैं.वही 2019-20 में कर्मचारियो को 8.5% का ब्याज दिया गया था.
आखिर कितने कर्मियों को मिलेगा ब्याज का पैसा ?
EPFO Interest Credit Date 2022:-ईपीएफओ से मिली जानकारी के मुातबिक, 30 अगस्त तक खाते में ब्याज का पैसा खाते में आने की उम्मीद जताई जा रहा है। इस बार करीब-करीब 6 करोड़+ से भी ज्यादा कर्मचारियो को ब्याज का फायदा मिलेगा.वैसे इस बात पर अधिकारिक रूप से सरकार या फिर ईपीएफओ की ओर से पुष्टि नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो,30 अगस्त तक सरकार ये पैसा कर्मचारियों के पीएफ खाते में भेज सकती है।
ब्याज की गणना 2022( जानिए आपको कितना मिलेगा?)
money credited in the account in India:- ब्याज की गणना(Calculation)आप नीचे बताए तरीके से कर सकते हैं.
•अगर आपके खाते में ₹1 लाख हैं तो ₹8,100 आएंगे.
8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग कब होगा लागू? मोदी सरकार ने दी बड़ी जानकारी
•अगर आपके पीएफ खाते में ₹5 लाख हैं तो ब्याज के ₹40,500 आएंगे.
•अगर आपके पीएफ खाते में ₹7 लाख हैं तो ब्याज के रूप में ₹56,700 मिलेंगे.
•अगर आपके पीएफ खाते में ₹10 लाख हैं तो ब्याज के रूप में ₹81,000 मिलेंगे.
Note:- चुकी PF काटने वाली संस्था द्वारा 8.1% की दर से ब्याज के पैसे जारी किया जा रहा हैं.इस लिहाज से अगर आपके खाते में 10 लाख रुपये हैं, तो आपके खाते में 81,000 रुपये ब्याज के रूप ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
ऐसे झट से चेक करे अपना बैलेंस
How to check balance in hindi:- नीचे बताए गए तरीकों से आप Online बैलेंस को चेक कर सकते हैं.
1.ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करें,( epfindia.gov.in)पर ई-पासबुक पर क्लिक करें.
2. अब आपके ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज (passbook.epfindia.gov.in) पर आ जाएंगे.
7th Pay Commission DA Update 90,000 तक बढ़ेगा वेतन,कर्मचारियों को August में मिल सकता बड़ा तोहफा
3.अब यहां आप अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें.
4. अपने सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर redirect हों जाएंगे और यहां आपको मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा.
5.और यहां से ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा.