Epfo 2023 : PF से निकासी पर जानिए कब लगता हैं TAX, ये रहा समूचा गणित…!

Epfo 2023 में आपको कोई Tax Pay नहीं करना पड़ेगा. Provident fund यानि PF नौकरी पेशा लोगों के लिए शेविंग करने का एक मोटा फंड जुटाने का सबसे बड़ा माध्यम है.यही कारण है कि नौकरी करने वाले लोगों की Basic Salary का एक हिस्सा हर महीने पीएफ फंड में भर दिया जाता है. मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए मोदी सरकार ने 8.15% का ब्याज तय किया था. क्या आप जानते हैं? कि पैसे की निकासी पर भी कर्मचारियों को टैक्स भरना पड़ता है. तो चलिए समझते हैं पूरा मामला?

Epfo 2023 In India

Epfo 2023

प्रोविडेंट फंड को सामान्य अर्थों में बताया जाए तो आपका वैसा पैसा जो रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी जीने या काटने के लिए जमा होता रहता है. ऐसे में खासकर नौकरी पेशा के लिए यह पैसा काफी मायने रखता है, लेकिन कई बार लोग विड्रॉल करके अपनी जमा पूंजी को हरसंभव घटाने का भरपूर प्रयास करते हैं.

लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि बाकी फाइनेंसियल इंस्टॉलमेंट के मुकाबले इसमें ज्यादा ब्याज दर का भुगतान किया जाता है.ज्यादातर लोग इस प्रश्न में उलझे रहते हैं कि उनका ईपीएफ का पैसा टैक्स फ्री है या नहीं.उनकी जानकारी के लिए बता दें कि. जी हां यह बिल्कुल टैक्स फ्री है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएफ खाते में ढाई लाख रुपए के ऊपर कोई ब्याज दर नहीं लगता.

1 अप्रैल 2022 के ठीक बाद से मोदी सरकार ने ईपीएफ के नियमों में परस्पर बदलाव कर दिया है जिसके मुताबिक 1 अप्रैल 2022 से आपकी इपीएफ अकाउंट पर जमा होने वाले पैसे पर ब्याज का भुगतान किया जाएगा. इसे TDS tax deduction at source की कैटेगरी में रखा गया है लेकिन आखिरकार इसका कैलकुलेशन होगा कैसे? इसे समझना बेहद जरूरी है.Read More :- EPFO: अब आप भी घर बैठे जान सकेंगे अपने पीएफ खाते का बैलेंस जानिए पूरा तरीका।

इन मामलों में बिल्कुल नहीं कटता है PAISA !

  • मान लीजिए अगर किसी कर्मचारी की स्वास्थ्य खराब हो जाए? रिटायर होने से पहले तो इस अवधि में वह पीएफ का पैसा निकाल सकता है. तथा इस राशि पर टैक्स भी नहीं देना होगा.
  • इसके अलावा अगर कोई कंपनी बंद हो जाती है तो उसके कर्मचारी को पीएफ से पैसे निकालने पर टैक्स नहीं भरना होता है.
  • इससे हटकर अगर आपने 5 साल पूरे कर लिए और आपकी नौकरी बदल गई. तो ऐसी स्थिति में पीएफ अकाउंट को नई कंपनी के पीएफ खाते के साथ मर्ज करा दिया जाता है. जो बिल्कुल टैक्स फ्री की कैटेगरी में आता है.Read More :- EPFO E-Nomination Process : [2023] में पीएफ खाते में नॉमिनी का नाम कैसे अपडेट करें, step by step guide…

घर या प्लॉट की खरीदारी पर लगेगा Advance !

  • ईपीएफओ की ओर से अपनी योजना में प्लॉट खरीदने घर निर्माण या खरीदारी के वक्त पीएफ खाते से हाउस बिल्डिंग एडवांस का प्रावधान किया गया है. ऐसे में ईपीएफ सदस्य ने अपने सदस्यता के 5 साल पूरे कर लेने के बाद भी अगर कर्मचारियों के खाते में ₹1000 हैं. तो वैसे स्थिति में इस एडवांस के तहत वह अपने खाते से पैसे के निकासी कर पाएगा.
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्लॉट खरीदने के लिए 24 महीने का वेतन या महंगाई भत्ते के साथ EPF खाते में राज सहित कुल जमा राशि के साथ प्लॉट के वास्तविक मूल्य के आधार पर कम या ज्यादा मिल सकता है. Read More :- EPFO E-Nomination Process : [2023] में पीएफ खाते में नॉमिनी का नाम कैसे अपडेट करें, step by step guide…

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Epfo 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !