EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा जारी किया गया अलर्ट, किसी के साथ शेयर ना करें अपनी जानकारी

EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा अपने यूजर्स को ट्वीट करके कुछ चेतावनी जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि ईपीएफओ के खाताधारक धोखाधड़ी से कैसे बच सकते हैं आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से कई प्रकार के स्कैम हो रहे हैं ऐसे में ईपीएफओ द्वारा अपने ग्राहकों को अपना कोई भी पर्सनल डिटेल शेयर करने से मना किया गया है।

EPFO

EPFO: नौकरी छोड़ने की तारीख इपीएफ अकाउंट में कर सकते हैं अपडेट, जानिए तरीका।

धोखाधड़ी (PF Balance Fraud Case)

PF Balance Fraud Case: अगर आप भी ऑनलाइन सर्च करने के आदि हैं, तो आपकी एक गलती आपकी पूरी जिंदगी की कमाई पर भारी पड़ सकती है। क्योंकि बीते दिनों एक शख्स का ऑनलाइन सर्च करना उसके गले का फंदा बन गया क्योंकि एक गलती की वजह से पीड़ित को 1.23 लाख रूपए का नुकसान झेलना पड़ा । साल 2021-22 की बात करें तो NCRB के डेटा के अनुसार इंडिया में 19% साइबर क्राइम विगत सालों में दर्ज किए गए हैं।

EPFO: आप भी अब खुद बना सकेंगे अपना यूएएन नंबर, जानिए आसान स्टेप्स

EPFO Customer Care Number सर्च करना पड़ गया महंगा !

आज हम बात एक ऐसे शख्स की करने जा रहे हैं, जो अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए EPFO Customer Care Number सर्च कर रहा था, और ठगी का शिकार हो गया. पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है.इस कारण आजकल तो बैंक भी लगातार अपने ग्राहकों को ऐसे जालसाज लोगों से सतर्क रहने की हिदायत देते रहते हैं.

EPFO Latest Update: अगर किया है क्लेम, hi toh तो ऐसे चेक करें स्टेटस, बिलकुल आसान है तरीका।

EPFO की चेतावनी !

धोखाधड़ी के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के कारण ईपीएफओ (EPFO) ने भी अपने अकाउंट होल्डर्स को चेतावनी जारी की है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation) ने अपने सदस्यों को कहा कि वह ऑनलाइन हो रही जालसाजी से सावधान रहें. उसके द्वारा अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल (EPFO Twitter Handle) से ट्वीट करते हुए ईपीएफओ (EPFO) ने कहा, ‘EPFO कभी भी अपने सदस्यों से फोन, सोशल मीडिया (Social Media), व्हाट्सएप (Whatsapp) आदि के माध्यम से आधार नंबर (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card), यूएएन, बैंक खाते (Bank Details), ओटीपी (OTP) आदि जैसी आपकी व्यक्तिगत जानकारी (Personal Details) नहीं मांगता. अतः शेयर ना करें !

EPS Pension Increase : EPFO सब्सक्राइबर को मिली इतनी बड़ी खुशखबरी, 333% बढ़ी EPS पेंशन

ऑनलाइन जान सकते हैं बैलेंस (Online Balance Inquiry)

EPFO: ऑनलाइन अपने पीएफ खाते का बैलेंस जानने के लिए आपको घर बताओ ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा। उसके पश्चात होम पेज पर पीएफ बैंक बैलेंस चेक पर आपको क्लिक करना होगा। जिसके पश्चात नया टैब खुलेगा। वहां पर आपको अपना राज्य व अन्य चीजें का चयन करना होगा। इसके पश्चात आपका व्यवसाय कोड दर्ज करें। वह पीएफ खाता संख्या नाम व मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स पर क्लिक कर कर कंफर्म बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके पश्चात आप अपना बैंक बैलेंस देख पाएंगे।