EPFO Alert : ऐसा प्राय: देखने को मिलता है कि देश में जितनी तेजी से नई-नई सुविधाओं का विकास किया जा रहा है तथा लोगों का काम अब बहुत आसानी से ऑनलाइन होने लगा है तो वहीं अपराधियों के हौसले भी बुलंद हो गए हैं। इसको देखते हुए EPFO ने पीएफ खाताधारकों (PF Account Holders) के लिए अलर्ट जारी किया है।
EPFO ने ट्वीट करके ग्राहकों को किया अलर्ट
EPFO ने पीएफ खाताधारकों के लिए ट्वीट करते हुए एक अलर्ट जारी किया है जिसमें स्पष्ट रूप से ये लिखा गया है कि कोई भी पीएफ खाताधारक सोशल मीडिया पर खाते से संबंधित जानकारी गलती से भी साझा न करें। क्योंकि यदि आपने ऐसा कर दिया तो आपके खाते का पूरा पैसा अपराधियों के द्वारा खाली कर दिया जाएगा।
क्योंकि वर्तमान में लोगों को ऑनलाइन तरीके से जितनी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं उतना ही तेजी से लोग ठगी का शिकार भी हो रहे हैं। ट्वीट में लिखा गया है कि EPFO कभी भी अपने सदस्यों से आधार, पैन, यूएएन नंबर आदि की जानकारी नहीं मांगता है। ट्वीट में ये भी लिखा गया है कि गलती से भी सोशल मीडिया पर अपने बैंक अकाउंट का विवरण साझा न करें।
गलती से भी न करें ये काम
क्यों कि अक्सर लोग लापरवाही में वो छोटी से छोटी गलती भी कर बैठते हैं जिसके चलते उनको बड़ा भुगतान करना पड़ जाता है। वहीं EPFO ने ट्वीट करते हुए ये भी लिखा है कि किसी भी सेवा के लिए EPFO सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी राशि जमा करने को नहीं कहता है।
इसलिए जिन लोगों के पास पीएफ अकाउंट है वो लोग गलती से भी अपने खाते से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सोशल मीडिया पर न डालें वरना खाता खाली हो जाएगा।
EPFO: इंतजार खत्म! पीएफ खाताधारकों के अकाउंट इस दिन ट्रांसफर किए जाएंगे 56,000 रुपये
सोशल मीडिया पर न दें ये जानकारी
इसी प्रकार सिर्फ पीएफ अकाउंट ही नहीं बल्कि अपने किसी भी बैंक अकाउंट की जानकारी सोशल मीडिया पर न डालें। वो चाहे आपका डेबिट कार्ड हो या फिर क्रेडिट कार्ड हो, आधार कार्ड हो या पैन कार्ड हो किसी भी दस्तावेज की विस्तृत जानकारी सोशल मीडिया पर न डालें वरना अपराधियों के द्वारा आपका खाता खाली करने में जरा भी देर नहीं लगेगा।