EPFO Cyber Fraud News : 6 Crore से ज्यादा देशवासियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी ! Hyper ALERT…!

EPFO Cyber Fraud News :- आज की तारीख में देश में साइबर अपराध तेजी से फैल रहा है ऐसे में मुंबई की एक महिला टीचर ने अपने खाते से ₹80000 की रकम गवा कर यह साबित कर दिया है,कि साइबर ठगी अपने एक्सट्रीम पर चल रही है..बहरहाल साइबर ठगी करने के लिए साइबर फ्रॉड तरीके के हथकंडे अपनाते रहते हैं..ऐसे में अगर आपका भी पीएफ अकाउंट है या आप उसके सब्सक्राइबर है..तो यह खबर आपके बेहद काम की हो सकती है..

अगर आपको याद हो तो साइबर फ्रॉड कभी लिंक पर क्लिक करने कभी कॉल के जरिए तो कभी अकाउंट बंद हो जाने का झांसा देकर आपके पैसे लूट ले जाते हैं..ऐसे में आज की हमारी यह खबर इस मद्देनजर है कि आप सब इन साइबर फ्रॉड के झांसे से कैसे बच सकते हैं..तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में…!

EPFO Cyber Fraud News

EPFO Cyber Fraud News

देशभर में ऑनलाइन स्कैन तेजी से अपना पांव पसार रहा है..हाल ही में मुंबई के जिम ओनर के द्वारा उन्हीं के 1.99 लाख रुपए साइबर फ्रॉड में खो दिए गए..मीडिया न्यूज के मुताबिक एक 53 साल की महिला का फूड ऑर्डर करने के दौरान ₹87000 का चूना लग गया..इसी के साथ ओ एल एक्स पर जूसर बेचने के दरमियान यूजर्स के द्वारा 1.1400000 रुपए की ठगी हो गई..

 इसी क्रम में एक नया स्कैम सामने आया है जिसके तहत एक टीचर के पीएफ खाते में स्कैमर के द्वारा ₹80000 की ठगी कर ली गई..ऐसे में अगर आपका भी पीएफ खाता है या आप भी ईपीएफ के सदस्य हैं..तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए ताकि आपके साथ ऐसी घटना दोबारा ना हो…Read More :- Kisan Samman Nidhi Update 2K : योग्य होने के बावजूद नहीं मिल रहा सम्मान निधि का पैसा,वजह जानकर उड़ जाएंगे होश…

महिला टीचर की ठगी बना चर्चा का विषय !

दरअसल 32 साल की एक महिला टीचर नवी मुंबई के प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं..आपको बता दें कि दवाई की रिपोर्ट के मुताबिक महिला टीचर ऑनलाइन पीएफ ऑफिस संपर्क नंबर तलाश रही थी..इसी दरमियान उनसे ₹80000 की ठगी हो गई..फ्रॉड के दरमियान साइबर फ्रॉड करने वाले व्यक्ति ने पीएफ अकाउंट होल्डर से एंड्रॉयड एप डाउनलोड करने के लिए कहा था…इसके बाद अपराधी ने किसी तरह से अकाउंट तक पहुंच बनाई और महिला टीचर से ₹80000 की ठगी कर ली….Read More :- EPFO Withdrawal Rules 2023 : पीएफ अकाउंट होल्डर शादी के लिए आसानी से निकाल सकते हैं पैसा,7 मामलों पर बनेगी बात…!

पीएफ सब्सक्राइबर सतर्क रहने के लिए अपनाएं यह तरीका !

अगर आप किसी भी नंबर की जानकारी लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन सर्च के दौरान आप सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट से ही संपर्क साधे…क्योंकि किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से नंबर लेना आपके लिए खतरनाक हो सकता है वही पीएफ खाता धारक PF संबंधी किसी भी काम के लिए ईपीएफओ की ऑफिशियल साइट पर विजिट करके इस प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं..आपको बता दें कि किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले ठीक से उसका वेरिफिकेशन कर ले…Read More :- Pension Increment News 2022-23 :- बल्ले बल्ले ! अब 9 गुना तक बढ़ जाएगी मिनिमम पेंशन! हर महीने मिलेंगे 9 हजार रुपए !!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPFO Cyber Fraud News के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद ! Read More :- PM Kisan Scheme Update 23 : 15 मार्च बीत गया और खाते में नहीं पहुंचे तेरहवीं किस्त के पैसे, पढ़िए खबर….!