7th CPC Update : 3% आया HRA में उछाल ! केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा ₹20,484 का धमाका [OFFER]

7th CPC Update :- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक शानदार खबर निकलकर सामने आ रही है. जिसके जिसके बाद से कर्मचारियों की सैलरी में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. अब तो महंगाई भत्ते का आंकड़ा 42% तक पहुंच चुका था, तभी AICPI के आंकड़े भी जारी हो गए. जाहिर तौर पर जल्द ही जुलाई 2023 से आंकड़े लागू भी हो जाएंगे.

लेकिन हां महंगाई भत्ते में एक Twist हैं. वह ये कि इसमें भी चार प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस नए 4% वाले महंगाई भत्ते को एक जुलाई 2023 से लागू माना जाएगा. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ ही दूसरे अलाउंस यानि HRA मैं भी बढ़ोतरी होना तय है. तो चलिए जानते हैं कि महंगाई भत्ते में कब और कितना इजाफा हो सकेगा?

7th CPC Update 2023

सरकार के मंत्रालय DoPT के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हाउस रेंट अलाउंस में रिवीजन महंगाई भत्ते के आधार पर होना चाहिए. ऐसे में शहरो की कैटेगरी के मुताबिक अगर देखा जाए तो मौजूदा दर 27% 18% और 9% के आंकड़े को छू रहा है. यह बढ़ोतरी महंगाई भत्ते के साथ एक जुलाई 2023 से लागू की गई, लेकिन इसमें भी एक नया Twist है. जिसके चलते सरकार ने 2016 में जारी किए गए एक मेमोरेंडम में स्पष्ट तौर पर बताया कि HRA को DA Hike के साथ ही समय-समय पर रिवाइज किया जाता रहेगा.Read More :- EPFO Big Update : 6 करोड पीएफ कर्मचारी हुए मालामाल ! ऐसे चेक करें ब्याज की राशि…

3% तक बढ़ेगा HRA अपने आप – 7th CPC Update

हाउस रेंट अलाउंस के मुताबिक अगर अगले रिवीजन की बात की जाए तो वह 38% के आसपास बैठा होगा. ऐसे में HRA की अधिकतम मौजूदा दर 27% से बढ़कर 30% हो जाएगी.यह तब होगा जब महंगाई भत्ते को 50% तक बढ़ा दिया जाए. निश्चित तौर पर महंगाई भत्ते की 50% क्रॉस करने का मतलब हुआ. कि HRA के नाम पर 30% 20% 10% का इजाफा देखा जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि HRA की Category तो X Y Z क्लास के शहरों के मुताबिक ही हैं लेकिन अब तो महंगाई भत्ता अपने आप बढ़कर 42% का आंकड़ा छू चुके हैं. ऐसे में सवाल उठता है,कि लगातार बढ़ते महंगाई भत्ते के बाद अब HRA में अगला रिवीजन आखिरकार कब देखने को मिलेगा.Read More :- EPFO update: अब बिना UAN नंबर के भी चेक कर सकते हैं PF खाते का बैलेंस, जानिए क्या है प्रोसेस.

2023 में HRA को Calculate करने का आसान तरीका !

7th Pay Matrix हिसाब से अगर केंद्रीय कर्मचारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी मान लीजिए 56900 रूपए है. तो उनके HRA में 27% की ताबड़तोड़ बढ़ोतरी के बाद क्या होगा हिसाब किताब ? चलिए जानते हैं.

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने 7th CPC Update के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !