EPFO E-Nomination Process : [2023] में पीएफ खाते में नॉमिनी का नाम कैसे अपडेट करें, step by step guide…

EPFO E-Nomination Process :- अब नॉमिनी का नाम बदलने के लिए ईपीएफओ से पूछने की कोई आवश्यकता नहीं..इसके लिए ऑनलाइन डिटेल भी जमा किया जा सकता है..आपको बता दें कि पीएफ नॉमिनेशन में दर्ज ताजा नाम को ही PF नॉमिनी का कानूनी दर्जा दिया जाता है..निश्चित तौर पर इस नाम में बदलाव करने के लिए नया पीएफ नॉमिनेशन करना होगा तथा नया नाम जुड़ते ही पुराना नाम इनवैलिड हो जाएगा..

अगर आपने पहले से ही ईपीएफ ई नॉमिनेशन की प्रक्रिया की हुई है..तो पीएफ अकाउंट में नॉमिनी डीटेल्स को कैसे चेक कर सकते हैं,तथा पीएफ में नॉमिनी का नाम कैसे चेंज करते हैं…आज की चर्चा हम आपसे इसी संबंध में बिंदुवार तरीके से करने जा रहे हैं..तो चलिए चर्चा की शुरुआत करते हैं।

EPFO E-Nomination Process

EPFO E-Nomination Process

EPFO की ओर से सभी पीएफ खाताधारकों को नॉमिनी का नाम दर्ज कराना अनिवार्य बना दिया गया है..इसके लिए ईपीएफओ ने नॉमिनेशन का प्रोसेस भी शुरू किया है..जो काम पूरी तरह से डिजिटल फॉर्मेट में है..इसके लिए कर्मचारियों को पीएफ दफ्तर जाने की कोई आवश्यकता नहीं..वह घर बैठे अपने पीएफ खाते में नॉमिनी का नाम ऐड कर सकते हैं..आपको बता दें कि ईपीएफओ ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा का लाभ लेने पीएफ,eps और edli इंश्योरेंस का फायदा लेने के लिए ऑनलाइन E-nomination कराना जरूरी है..Read More :- EPFO New Alert 2023 : सावधान ! जानिए कहां अटक गया आपका ब्याज वाला पैसा, इन 4 जादुई तरीकों से कर चेक..

PF खाते में ऐसे होगा नाम का बदलाव !

चुकी पीएफ फंड को रेगुलेट करने से लेकर मैनेज करने तक का सारा काम कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के जिम्मे है..ऐसे में ईपीएफओ की पेंशन फंड और pf से जुड़े लाइफ इंश्योरेंस को भी मैनेज करता है..आपको बताते चलें कि इन सभी सर्विस का लाभ लेने के लिए यह जरूरी है,कि नॉमिनी का नाम जरूर अपडेट रहे..अब चुकी Nominee के नाम में बदलाव करना है,तो इस संबंध में आवेदकों को सबसे पहले ईपीएफओ पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा..अब चुकीं नॉमिनी के नाम में बदलाव करने के लिए ईपीएफओ से पूछने की आवश्यकता नहीं..इसके लिए ऑनलाइन डिटेल्स भी जमा करना होगा..Read More :- EPFO Interest Rate 28th Feb : अब ईपीएफओ बढ़ाकर देगा ब्याज ! CBT मीटिंग में इन 4 बिंदुओं पर होगा निर्णय…

E-Nomination के लिए अपनाए यह स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया !

  • आवेदक सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल साइट पर विजिट करें।
  • उसके पश्चात सेवा पर जाएं और ड्रॉपडाउन में कर्मचारियों के लिए टैब वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इसके पश्चात मैंने स्टेप के तहत अपने यूएएन और पासवर्ड के साथ लॉगिन हो जाए।
  • अब प्रबंधन टाइप के तहत ई नामांकन की प्रक्रिया का हिस्सा बने।
  • इसके पश्चात अपने परिवार की घोषणा को अपडेट करने के लिए हां वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब परिवारिक डिटेल्स जोरे वाले ऑप्शन को चुने..इस प्रकार आप एक और नॉमिनी का नाम जोड़ सकते हैं।
  • नॉमिनी का कितना शेर देना है उसकी कुल राशि घोषित करने के लिए नामांकन विवरण पर क्लिक करें..
  • अब घोषणा के बाद Save ईपीएफ नॉमिनेशन पर क्लिक कर दें।
  • अब ओटीपी जनरेट करने के लिए ई साइन वाले ऑप्शन का चुनाव करें।
  • अब आपके आधार कार्ड से जुड़े आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उसे सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार आपका नॉमिनेशन ईपीएफओ के साथ रजिस्टर हो जाएगा।
  • तथा सफल तरीके से e-nomination करने के बाद किसी अन्य फिजिकल पेपर की भी आपको कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी। Read More :- PM Kisan Yojana Update 2023 : इन किसानों को ₹2000 नहीं बल्कि ₹4000 एकमुश्त मिलेंगे,जानिए वजह !

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPFO E-Nomination Process के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !Read More :- Old Pension Scheme 2022 : हो गया कन्फर्म ,इस राज्य के कर्मचारियों की आई मौज! 31 जनवरी से पहले लागू होगा OPS..!!