EPFO Extend Deadline : 26 जून से पहले कर ले यह काम,वरना नहीं मिलेगी पेंशन..!

EPFO Extend Deadline :- क्या आप भी Higher Pension का चुनाव करना चाहते हैं.तो आपको बता दे कि ईपीएफओ की तरफ से हायर पेंशन के लिए आवेदन की तारीख 26 जून 2023 कर दी गई है.इससे आवेदन के मोर्चे पर कई समस्याओं का सामना कर रहे eps member को बड़ी सुकून की सांस नसीब हो सकी है.पासा तब पलटा जब सुप्रीम कोर्ट ने 4 नवंबर 2022 को Higher Pension का आदेश दिया गया.

जिसके तहत पात्र कर्मचारियों के लिए 4 महीने की समय सीमा तय की गई थी.यह उन कर्मचारियों पर लागू होता था. जिन्होंने 1 सितंबर 2014 के पहले ईपीएफओ की मेंबरशिप ले रखी हो.अब जबकि एक बार फिर पेंशन प्राप्त करने की डेट को 3 मई से बढ़ाकर 26 जून 2023 कर दिया गया है.ताकि कर्मचारियों की आवेदनों की संख्या के आंकड़े को 12 लाख से अधिक बढ़ाया जा सके. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में…!

EPFO Extend Deadline

EPFO Extend Deadline

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े सभी सब्सक्राइब जो हायर पेंशन की तलाश में है.यह खबर सिर्फ उन्हीं के लिए है.आपको बता दें कि बीते दिनों ईपीएफओ ने हायर पेंशन का विकल्प चुनने के लिए आवेदन दाखिल करने की डेडलाइन को बढ़ा दिया था.ऐसे में अगर आप भी अधिक पेंशन पाने के इच्छुक हैं,तो ईपीएफओ आपको एक और मौका दे रही है.जी हां दोस्तों अधिक पेंशन हेतु आवेदन करने की तारीख को बढ़ाकर 26 जून 2023 कर दिया गया है.ऐसे में अगर आप उत्सुक है,और यह जानना चाहते हैं कि Higher Pension हेतु आवेदन प्रक्रिया क्या होगी. तो हमारी अगली स्लाइड को जरूर पढ़ें.ये भी पढ़े :- EPFO Higher Pension Update 2023 : कर्मचारियों की हुई चांदी ! 26 जून तक ज्यादा पेंशन की भूख रखने वाले करे आवेदन,पढ़िए खबर..!

How to apply on the EPFO website?

ऐसे करें आवेदन !

  • 1) आवेदक सबसे पहले सदस्य e-Sewa Portal पर जाएं.
  • 2) “उच्च वेतन पर पेंशन: 3 मई, 2023 को या उससे पहले संयुक्त विकल्प का प्रयोग” का विकल्प है। उस विकल्प पर क्लिक करें।
  • 3) अब, “संयुक्त विकल्पों के लिए आवेदन पत्र – पूर्ववर्ती पैरा 11 (3) और ईपीएस 1995 के पैरा 11 (4) के तहत संयुक्त विकल्प उन कर्मचारियों के लिए चुनें जो 1 सितंबर 2014 से पहले सेवा में थे और सेवा में या उसके बाद जारी रहे। 01.09.2014 लेकिन 3 मई 2023 को या उससे पहले ईपीएस 1995 के पैरा 11 (3) के पूर्ववर्ती प्रावधान के तहत संयुक्त विकल्प का प्रयोग नहीं कर सका।”
  • 4) अब, अपनी स्क्रीन पर पूछे जाने वाले विवरण दर्ज करें यानी, यूएएन, नाम, जन्म तिथि, आधार संख्या, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और कैप्चा।
  • 5) “OTP प्राप्त करें” पर क्लिक करें
  • 6) आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा।
  • 7) इसे फटाफट सबमिट करें और हो गई आपकी आवेदन की प्रक्रिया संपन्न.ये भी पढ़े :- EPFO WhatsApp Helpline Services 2023 : व्हाट्सएप हेल्पलाइन सेवा का फटाफट उठाएं फायदा, जानिए कैसे…?

What is the Present Rule for EPS

जाने पेंशन पर क्या होगा असर?

eps pension calculator :- वर्तमान समय में चाहे Employee हो या Employer दोनो ही वर्ग अपने अपने हिस्से का 12% कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में जमा करते हैं.दरअसल कर्मचारी का पूरा योगदान ईपीएफ में जाता है,जबकि नियोक्ता द्वारा 12 प्रतिशत योगदान ईपीएफ में 3.67 प्रतिशत और ईपीएस में 8.33 प्रतिशत के रूप में विभाजित किया जाता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत सरकार एक कर्मचारी की पेंशन में 1.16 प्रतिशत का योगदान करती है, जबकि कर्मचारी पेंशन योजना में योगदान नहीं करते हैं.चुकीं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कुछ पात्र सदस्यों को 3 मई, 2023 तक EPS के तहत उच्च पेंशन के लिए आवेदन करने की अनुमति दी है.ये भी पढ़े :- EPFO New Update 2023 : फॉर्मल सेक्टर के नौकरियों में आई गिरावट ! आ गए हैरान करने वाले आंकड़े, पढ़िए खबर…!

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं, जो जानकारी हमने आपको इस पोस्ट में EPFO Extend Deadline के बारे में बताया है। उससे आपके मन में EPFO News से संबंधित सभी अपडेटेड जानकारी मिल गए होंगे.अगर फिर भी आपको कहीं कुछ समझ नही आया हो तो आप कमेंट में बता सकते है,और आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना न भूले ताकि उनको भी EPFO Higher Pension के बारे में कोई कंफ्यूजन ना बचे.