EPFO Free Life Insurance : 700000 की धनराशि पाए, वो भी बिना प्रीमियम चुकाएं, इस अकाउंट में आएगी मोटी रकम…!

EPFO Free Life Insurance :- आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि ईपीएफओ मेंबर्स को बिना प्रीमियम भरे ₹700000 तक का इंश्योरेंस मिल जाता है..अगर किसी ईपीएफओ मेंबर की असमय मृत्यु हो जाती है तो वैसे कंडीशन में नॉमिनी या उत्तराधिकारी इंश्योरेंस क्लेम कर पाएंगे..एक और बात ईपीएफओ सदस्य की मृत्यु के बाद ही बीमा राशि का भुगतान किया जाता है.. तथा नामांकित या उत्तराधिकारी बीमा राशि का दावा कर सकते हैं…आपको बता दें कि इस योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि ढाई लाख और अधिकतम ₹700000 है,तथा रकम सीधे नॉमिनी के बैंक अकाउंट में भी जाता है…तो चलिए इस संबंध में जानकारी का सिलसिला शुरु करते हैं विस्तार में….!

EPFO Free Life Insurance

EPFO Free Life Insurance

अगर आपका ईपीएफओ में अकाउंट है..तो आपके लिए जानना काफी फायदेमंद होगा..कि पीएमओ की ओर से अकाउंट होल्डर्स को बिल्कुल फ्री में इंश्योरेंस की सुविधा मुहैया कराई जाती है..आपको बता दें कि पीएमओ के सभी मेंबर्स को इस सुविधा का लाभ उठाने मैं मदद मिल सकेगी..इसमें अकाउंट होल्डर्स को ₹700000 तक का इंश्योरेंस मिलता है..जिसके लिए उन्हें कोई भी प्रीमियम भरने की कोई आवश्यकता नहीं होती…इसी के साथ इंश्योरेंस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अलग से कुछ नहीं करना होगा…बल्कि किसी ईपीएफओ मेंबर की असमय मृत्यु हो जाने पर इंश्योरेंस के लिए क्लेम तो किया ही जा सकता है…Read More :- EPFO New Update 2023 : फॉर्मल सेक्टर के नौकरियों में आई गिरावट ! आ गए हैरान करने वाले आंकड़े, पढ़िए खबर…!

जानिए कौन कर सकता है इंश्योरेंस के लिए क्लेम !

चुकी इंश्योरेंस की राशि का भुगतान ईपीएफओ मेंबर की मृत्यु के बाद किया जाता है..ऐसे में इंश्योरेंस की राशि ईपीएफओ मेंबर की मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी या उसके उत्तराधिकारी द्वारा क्लेम कर दी जाती है…आपको बता दें कि इंश्योरेंस की राशि ईपीएफओ मेंबर की मृत्यु हो जाने पर या नॉमिनी या उसके उत्तराधिकारी द्वारा Claim किए जाने पर प्रदान किया जाता है…हालांकि eps सेवा के दौरान एक कर्मचारी की मृत्यु हो जाए..तो नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी इंश्योरेंस के लिए आराम से Claim कर पाएगा..Read More :- EPFO Online Claim Update 2023 : नियम में हो गया बदलाव ! अब झट से मिल जाएगा आपका प्रोविडेंट फंड वाला पैसा..

जानिए कैसे तय होती है इंश्योरेंस की राशि !

चुकीं इंश्योरेंस की राशि का कैलकुलेशन मृत ईपीएफओ कर्मचारी की आखिरी 12 महीनों की सैलरी के आधार पर की जाती है…ऐसे मैं आपको बता दें कि इंश्योरेंस की रकम पिछले 12 महीनों में मिली बेसिक सैलरी के 35 गुना ज्यादा होती है.. वही इसकी अधिकतम सीमा ₹700000 के आसपास बैठेगी..जैसा कि मैंने पहले बताया कि बीमा की अधिकतम राशि पूर्व में ₹600000 थी..लेकिन अब सरकार ने इसे ₹100000 की बढ़ोतरी कर दी है…वही इसके तहत न्यूनतम ढाई लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर भी दिया जा रहा है..Read More :- PM Kisan Yojana 12k : खुशखबरी ! किसानों की हो सकती है मौज क्योंकि अब 6000 की जगह मिलेंगे 12000 रुपए….

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPFO Free Life Insurance के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !Read More :- LPG Price Today : 1 मई की कीमत आज ही चेक करें अपने शहर में,171.50 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर..पढ़िए खबर…!