EPFO Higher Pension Option : 2023 में कर्मचारियों को ऑप्शन चुनने में आ रही दिक्कत..जानिए क्या है सर्कुलर में खास…!

EPFO Higher Pension Option :- हेलो दोस्तों क्या हाल-चाल दरअसल कर्मचारी पेंशन योजना के तहत हायर पेंशन के लिए आवेदन भरने वालों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है…इसी बीच ईपीएफओ ने सभी पात्र सब्सक्राइबर्स के लिए हायर पेंशन आवेदन की अंतिम तारीख को 3 मार्च से बढ़ाकर 3 मई 2023 का दिया है…

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि बीते साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ईपीएफओ ने EPS के तहत पेंशन की व्यवस्था शुरू करने की अनुमति दी गई हैं…इसमें भी कई तरह की दिक्कतें सामने आ रही थी…जिसको लेकर ईपीएफओ ने 23 अप्रैल को एक नया सर्कुलर जारी किया है…तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में….!

EPFO Higher Pension Option

EPFO Higher Pension Option

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से EPS के तहत ज्यादा पेंशन ऑफर करने वाले ऑप्शन की चर्चा लगातार की जा रही है…जिसके तहत अब ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स ज्यादा पेंशन पाने के लिए कुछ विकल्पों का चुनाव कर सकते हैं.. जिसके लिए ऑनलाइन लिंक एक्टिव है..और मई तक के लिए डेडलाइन भी बढ़ा दी गई है..लेकिन आपको बता दें कि यह योजना के लोगों के लिए है यह जानना जरूरी है…और इसके लिए अप्लाई करने हेतु आपको कुछ चीजें पहले ही कंफर्म कर लेनी होगी…Read More :- EPFO New Update 2023 : स्कीम सर्टिफिकेट वाली पहेली आखिर है क्या? पेंशन के मामले में क्यों बन गया है जरूरी,पढ़िए खबर….!

जानिए नया सर्कुलर में क्या है खास !

दरअसल मित्रों ईपीएफओ की ओर से कर्मचारियों को पेंशन भोगियों को आवेदन करने में आ रही तीन तरह की दिक्कतों को लेकर नया सर्कुलर जारी कर दिया गया है जिसमें इस बात को बताया गया है कि..

एप्लीकेशन जमा नहीं करने के बाद क्या होगी प्रक्रिया ?

  • सबसे पहले सामान्य या जॉइंट एप्लीकेशन जमा करने के बाद क्षेत्रीय कार्यालय इसकी जांच करेगा।
  • अगर सब कुछ ठीक रहा तो employer द्वारा प्रस्तुत की गई सैलरी डिटेल्स का FO के पास उपलब्ध डाटा से मिलान किया जाएगा।
  • अगर डाटा सही पाया गया तो बकाया राशि का कैलकुलेशन किया जाएगा और राशि जमाया ट्रांसफर करने के लिए एपीएफसी /आरपीएससी/आरपीएससी टू के द्वारा आदेश जारी कर दिया जाएगा।Read More :- EPFO New UPDATE 2023 : पीएफ कर्मचारियों की लगी लॉटरी ! अब घर बैठे झट से करें बैलेंस चेक….Do it Now…!

अगर डाटा सही नहीं पाया गया तब होगा क्या ?

आपको बता दें कि नए सर्कुलर के मुताबिक अगर डाटा का मेला नहीं किया गया तो नियुक्त आ कंपनी और कर्मचारी या पेंशनर्स को सूचित किया जाएगा…और डिटेल सही करने के लिए उन्हें 1 महीने का समय दे दिया जाएगा।

इसके अलावा अगर 1 महीने के भीतर सही जानकारी नहीं दी जाती है या फिर डेटा में गड़बड़ी रह जाती है तो मेरिट के आधार पर एपीएफसी या RPFC के द्वारा आदेश पारित किया जाएगा। Read More :- EDLI Scheme Update 2023 : खाताधारकों को मुफ्त में मिल रहा ₹7 लाख का लाभ, जानिए कब मिलेगा इसका फायदा..!

**याद रहे 3 मई तक आवेदक आराम से कर सकते हैं आवेदन !**

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPFO Higher Pension Option के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !