EPFO Interest Rate Calculation 2022:-अगर आप छोटी निवेश में मोटी कमाई करना चाहते हैं. तब तो आपके लिए खबर बेहद खास होने वाली हैं.क्योंकि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने बीते वित्त वर्ष (2021-22) के लिए ब्याज दरें 8.10 फीसदी तय कर दी है, बता दें जो चार दशक में सबसे कम है. ऐसे में अब संगठन की कोशिश जल्दी इस दर पर ब्याज का भुगतान करने की है, ताकि पीएफ का सेटलमेंट कराने वाले कर्मचारियों को ज्यादा ब्याज दर पर भुगतान न करना पड़े.अगर आपको मालूम हो कि हर नई कंपनी में ज्वॉइनिंग के समय पुराने वाले UAN नंबर से ही नया पीएफ खाता (PF Account) शुरू हो जाता है.
EPFO Interest Rate Calculation 2022
EPFO New Policy:-अब जरा ख़बर को गौर से पढ़िए! दरअसल सरकार जल्द ही प्रोविडेंट फंड (EPF) में जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज खाताधारकों को खाते में डाल सकती है. ऐसे में अगर आपने भी नौकरियां बदली हैं तो निश्चित ही आपका भी एक से अधिक पीएफ अकाउंट ओपन हो गया होगा. अब परेशानी तब बढ़ जाती हैं.
Also Read-EPFO Interest Rate : मंत्री ने संसद में दिया बयान, पीएफ पर बढ़ने वाली है ब्याज दर
जब एक से अधिक नए पीएफ अकाउंट(Provident Fund Account) में पुरानी कंपनियों का फंड नहीं जुड़ पाता. निश्चित तौर पर इसके लिए आपको यानि पीएफ खाताधारकों को ईपीएफओ (EPFO) की वेबसाइट पर जाकर अकाउंट को मर्ज (EPF Account Merge) करना पड़ता है. इसके बाद ही आपका टोटल पीएफ अमाउंट एक ही अकाउंट में दिखना शुरू हो जाता हैं.
अगस्त के आखरी दिन तक आएगा ब्याज का रूपया
EPFO Recent Interest Rate:- बता दें कि कर्मचारियों ने ब्याज दरें तय होने के बाद से ही पैसा खाते में आने की उम्मीद बांध रखी है. मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो ईपीएफओ 30 जून तक पैसे ट्रांसफर करना शुरू कर देगा. हालांकि, अभी ब्याज दरें तय करने पर वित्त मंत्रालय की मुहर लगना बाकी है. लेकिन, माना जा रहा है कि वित्त मंत्रायल ईपीएफओ की ओर से की गई 8.10 प्रतिशत ब्याज दर की सिफारिश को मान लेगा.
चालीस सालों में सबसे कम ब्याज दर मिलने के आसार
EPFO Interest rate Details:- जैसा कि आप जानते हैं कि इससे पहले 2020-21 में पीएफ पर कर्मचारियों को 8.5 फीसदी का ब्याज मिलता था.वर्तमान समय में करीब 6 करोड़ कर्मचारियों को संशोधित ब्याज(8.1%) मिलने का इंतजार जारी है. ऐसे में ईपीएफओ 2018-19 में पीएफ पर 8.65 फीसदी ब्याज दे रहा था. बता दें कि एक साल बाद 2019-20 में इसे घटाकर 8.5 फीसदी किया गया जो 2020-21 में भी जारी रहा.
चालिए आंकड़ों की मदद से आपको समझाएं!
- बेसिक सैलरी + DA = 30000 रूपए
- कर्मचारी कंट्रीब्यूशन = 30000 रूपए का 12 प्रतिशत
- एम्प्लॉयर कंट्रीब्यूशन = 1250 रूपए
- EPF = 3600 रूपए – 1250 रूपए = 2350 रूपए
- कुल मासिक ईपीएफ कंट्रीब्यूशन = 3600 रूपए + 2350 रूपए = 5950 रूपए
इसी वजह से जल्दी ब्याज आने की उम्मीद जताई जा रही हैं?
EPFO New interest rate:– फाइनेंसिअल एक्सपर्ट की माने तो इस बार ईपीएफओ इसलिए जल्दी ब्याज खाते में डालने की तैयारी कर रहा है, क्योंकि दरें काफी कम हैं. साथ ही अभी अपने पीएफ का सेटलमेंट करने वाले कर्मचारियों को पुरानी ब्याज दर पर ही भुगतान करना पड़ रहा है, क्योंकि फिलहाल वही दर पीएफ खाते पर लागू है. ऐसे में ईपीएफओ को 0.40 फीसदी का ज्यादा ब्याज देना पड़ रहा है. एक बार नई दरें लागू हो गईं और इस रेट पर ब्याज का भुगतान कर दिया गया तो आगे से पीएफ का सेटलमेंट 8.10 फीसदी पर करना पड़ेगा और सरकार के काफी पैसे बच जाएंगे.
Conclusion:- आशा करते है दोस्तो कि EPFO Interest Rate Calculation 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !