EPFO Latest News:- जरा सोचिए! अगर आपके मोबाईल पर अचानक मैसेज आए, और आप जैसे ही चेक करें,तो पता चले कि आपके अकाउंट में 81,000 रुपये टपक पड़े हैं. सच मानिए उस समय आपका दिल 120 के स्पीड से धड़कने लगेगा. और आप खुशी से झूम उठेंगे. जी हां!
अगर आपका पीएफ काटने वाली संस्था ईपीएफओ(EPFO) में खाता हैं.तब तो आपकी बल्ले बल्ले हैं. ये पैसे आपको भीं मिल सकते है,क्यों कैसे? जानने के लिए पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें.
EPFO Latest News
epfo good news: अगर आप नौकरी करते हैं और आपका पीएफ कटता हैं.तब मैं हाज़िर हूं आपके लिए मीडिया के हवाले से अच्छी ख़बर लेकर. दरअसल जल्द हीं केंद्र सरकार आपके प्रोविडेंट फंड(Provident Fund) के ब्याज का पैसा आपके खाते में ट्रांसफर करने जा रही है.
बता दें साथियों कि बहुत जल्द पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में 81,000 रुपए आने वाले है. साथ हि करीब क़रीब 6 करोड़ नौकरीपेशा लोग इसका लाभ उठा सकते हैं. इसके तहत ब्याज का पैसा 30 अगस्त तक ट्रांसफर किया जा सकता है.मालुम हो कि अबतक कोई आधिकारिक घोषणा इशपे नही की गई हैं.
EPFO Update 2022: EDLI योजना में पीएफ खाताधारकों को मिलते हैं 7 लाख रुपये, जानें पूरी डिटेल्स
ब्याज की गणना 2022( जानिए आपको कितना मिलेगा?)
money credited in the account in India:- ब्याज की गणना(Calculation)आप नीचे बताए तरीके से कर सकते हैं.
- अगर आपके खाते में ₹1 लाख हैं तो ₹8,100 आएंगे.
- अगर आपके पीएफ खाते में ₹5 लाख हैं तो ब्याज के ₹40,500 आएंगे.
- अगर आपके पीएफ खाते में ₹7 लाख हैं तो ब्याज के रूप में ₹56,700 मिलेंगे.
- अगर आपके पीएफ खाते में ₹10 लाख हैं तो ब्याज के रूप में ₹81,000 मिलेंगे.
Note:- चुकी PF काटने वाली संस्था द्वारा 8.1% की दर से ब्याज के पैसे जारी किया जा रहा हैं.इस लिहाज से अगर आपके खाते में 10 लाख रुपये हैं, तो आपके खाते में 81,000 रुपये ब्याज के रूप ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
EPFO Update 2022: कर्मचारियों की हों गई मौज, इस तारीख़ को आ सकते हैं 64,000 रुपया,जानिए डिटेल्स
ऐसे झट से चेक करे अपना बैलेंस
How to check balance in hindi:– नीचे बताए गए तरीकों से आप Online बैलेंस को चेक कर सकते हैं.
EPFO Update 2022: PF के दो अकाउंट को ऐसे कर सकते हैं मर्ज, घर बैठे मिनटों में हो जाएगा काम
- ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करें,( epfindia.gov.in)पर ई-पासबुक पर क्लिक करें.
- अब आपके ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज (passbook.epfindia.gov.in) पर आ जाएंगे.
- अब यहां आप अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें.
- अपने सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर redirect हों जाएंगे और यहां आपको मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा.
- और यहां से ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा.
Conclusion:– आशा करते है दोस्तो कि EPFO Latest News इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी.ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे.अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !