EPFO Latest Update 2023 : ईपीएफओ के पोर्टल पर हायर पेंशन के लिए करें अप्लाई ! जानिए आवेदन करने का तरीका….

EPFO Latest Update 2023 :- हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग आज के अंत में आपके लिए ईपीएफओ से जुड़े एक महत्वपूर्ण खबर जो आपको जरूर पढ़नी चाहिए..आपकी खिदमत में पेश करती हूं..दरअसल ईपीएफओ ने आईपीएस के सभी सदस्यों के लिए हायर पेंशन आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 3 मई 2023 कर दिया है..ऐसे में अगर कर्मचारी चाही तो ईपीएफओ वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए हायर पेंशन के लिए अब अप्लाई कर सकते हैं..

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि ईपीएफओ ने अपनी सर्कुलर में इस बात का जिक्र किया है,लेकिन अभी इसको लेकर कर्मचारियों में भ्रम बना हुआ हैं…आखिर रिटायर कर्मचारी eps-95 का चुनाव करते हैं तो उन्हें कौन-कौन सी शर्त पूरी करनी होगी वगैरा-वगैरा.. तो चलिए इसी संबंध में चर्चा की शुरुआत किए देते हैं….

EPFO Latest Update 2023

EPFO Latest Update 2023
EPFO Latest Update 2023

दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने जबसे हायर पेंशन को लेकर सर्कुलर जारी किया है..तमाम संसाय और सवाल उभरते नजर आ रहे हैं…अब चुकीं पूरा मामला रिटायरमेंट से जुड़ा हुआ है…ऐसे में कुछ लोगों के मन में यह सवाल आता है,कि क्या रिटायर होने के बाद भी हम हायर पेंशन का विकल्प चुन सकते हैं..निश्चित तौर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश और ईपीएफओ के सर्कुलर को अगर देखा जाए..तो यह बात पूरी तरह से साफ हो जाती है,कि रिटायर कर्मचारियों को भी ज्यादा पेंशन पाने का मौका दिया गया है।Read More :- 8th Pay Commission Update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 44% से ज्यादा बढ़ेगी सैलरी! जानिए लेटेस्ट अपडेट।

क्या आप भी 2014 वाले रिटायर्ड पर्सन की कतार में शामिल है ?

ऐसे कर्मचारी जो 1 सितंबर 2014 से पहले रिटायर हो चुके हैं उन्हें भी हायर पेंशन चुनने का विकल्प मिलता है.. हालांकि उन्हें eps-95 का फायदा तभी मिलेगा..अगर ज्यादा पेंशन के लिए पहले ही आवेदन किया हो,और इसे ईपीएफओ ने मंजूर कर लिया हों…आपको बता दें कि अगर ईपीएफओ ने इसे खारिज कर दिया है,तो हायर पेंशन के लिए दोबारा आवेदन कर्मचारियों को भरना होगा…ऐसी कर्मचारी ऑनलाइन और ईपीएफ के क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर आवेदन की प्रक्रिया संपन्न कर सकते हैं।Read More :- PM Kisan Yojana Latest 2023 : अभी भी है मौका,इन गलतियों को सुधार लें,ताकि खाते में आ जाए ₹2000

सुप्रीम कोर्ट ने मौका के साथ जारी कर दिया शर्त का सिलसिला !

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने अपने जजमेंट में रिटायर्ड कर्मचारियों को हायर पेंशन चुनने का विकल्प तो दिया है,लेकिन उसे पाने के लिए एक बहुत ही मुश्किल से शर्त लगा दी है..जिसके तहत eps-95 का विकल्प चुनने के बाद आपकी ईपीएफ खाते में नियुक्त आ का अंशदान कम हो जाता है..ऐसे कर्मचारी जो अभी सर्विस में है..उनके लिए तो आगे से आईपीएस में ज्यादा अंशदान और आईपीएस में कम करना आसान होगा…Read More :- EPFO Latest Update: अगर किया है क्लेम, hi toh तो ऐसे चेक करें स्टेटस, बिलकुल आसान है तरीका।

उन्हें इपीएफ फंड से संबंधित राशि EPS में डालना आसान होगा,लेकिन जो लोग रिटायर हो चुके हैं..उन्हें ज्यादा पेंशन पाने के लिए पहले उस अनुपात में निश्चित राशि पेंशन फंड में डालनी होगी… अब चुकीं यह कर्मचारी की सर्विस अवधि और उसके बेसिक एवं DA की राशि पर निर्भर करता है,तो यह राशि लाखों रुपए में आएगी..निश्चित तौर पर रिटायर हो चुके कर्मचारी को अगर अपने पीएफ खाते से पैसा निकालना है..तो अब उनके लिए ईपीएस में राशि डालना आसान नहीं रहेगा…Read More :- EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा कर्मचारियों को बड़ा फायदा, जल्द मिलने वाली है बहुत बड़ी खुशखबरी।

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPFO Latest Update 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !