EPFO : एंप्लॉयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) की तरफ से PF पर मिलने वाले ब्याज का निर्धारण किया जा चुका है। उसके बाद से ही कर्मचारियों को PF Account में ब्याज का पैसा आने का बेसब्री से इंतजार है। वैसे तो बहुत पहले से ही मीडिया में प्रसारित की गई खबरों को देखकर लोगों की उम्मीदें बढ़ गई थीं कि शायद जल्दी ही ब्याज का पैसा कर्मचारियों के PF Account में आ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
30 जून तक कर्मचारियों को मिल सकता है पैसा
वहीं अब कुछ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले महीने अर्थात 30 जून तक सरकार PF का पैसा भेज सकती है। यदि स्पष्ट रूप से कहा जाए तो अभी तक सरकार या EPFO की तरफ से इस मामले में कोई पहल नहीं की गई है। बताते चलें कि PF का ब्याज तय होने के बाद से ही कर्मचारियों की बेचैनी बढ़ गई है। वो पीएफ के ब्याज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वित्त मंत्रालय ने नहीं लगाई है मुहर
दरअसल EPFO के निर्धारित किए गए ब्याज पर वित्त मंत्रालय ने अपनी मुहर नहीं लगाई है। जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है तब तक कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट में ब्याज का पैसा नहीं आएगा। अब एक बार फिर मीडिया में इस बात को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं कि 30 जून तक सरकार पीएफ के ब्याज का पैसा कर्मचारियो के पीएफ अकाउंट में भेज सकती है।
बताते चलें कि EPFO के द्वारा 2021-22 के लिए 8.1 प्रतिशत ब्याज दर निर्धारित की गई है। जो कि विगत 10 वर्षों में सबसे कम ब्याज है। पिछले साल में ही कर्मचारियों को PF पर 8.5 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा था। फिलहाल अब ये देखना है कि जून के महीने में भी कर्मचारियों को पीएफ के ब्याज का पैसा सरकार के द्वारा दिया जाता है या नहीं। वैसे तो सरकार ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई जानकारी नहीं दी है।