EPFO Monthly Alert 23 :- प्राइवेट सेक्टर में कार्य करने वाले कर्मचारी जरा ध्यान दें! दरअसल हर साल प्राइवेट सेक्टर में कार्य करने वाले कर्मचारियों की सैलरी का कुछ हिस्सा पीएफ तथा ग्रेजुएटी के नाम पर काट लिया जाता है,ताकि रिटायरमेंट के उस खाली दौर को पाटा जा सके.इससे कर्मचारियों के रिटायरमेंट के बाद पैसे का एक भंडार होगा,ताकि नौकरी न करने के बावजूद भी वह अपना गुजारा स्वयं कर सके.सबसे जरूरी बात अगर कर्मचारी चाहे तो ईपीएफ का पैसा बड़ी इमरजेंसी के समय आराम से निकाल सकते हैं,लेकिन आज हमारा प्रश्न जरा हटके है,क्योंकि कुछ लोगों का यह क्लेम रहता है,कि रिक्वेस्ट डालने के बावजूद पैसे टाइम पर नहीं पहुंचते,चलिए आज हम आपको यह बताते हैं,कि पीएफ के पैसे कितने दिनों में आते हैं,और कैसे?
EPFO Monthly Alert 23
अगर आप पीएफ अकाउंट में पैसा तो जमा करते हैं,ताकि अच्छी सेविंग हो सके,और जब बहुत ज्यादा आवश्यकता हो, तो आप निकाल भी सके,लेकिन होता है इसका उल्टा,जब आप पैसे निकालने के लिए रिक्वेस्ट दर्ज करते हैं,तो कुछ ही दिनों में आपके अकाउंट में पैसे आ जाने चाहिए,लेकिन होता यह है कि इस प्रोसेस में थोड़ा टाइम लग जाता है,और आप इंतजार में बैठे बैठे और बैठे ही रह जाते हैं।EPFO: कर्मचारियों का जल्द खत्म होने वाला है इंतजार, खाते में आएंगे ₹65000।
Corona के दौरान सारी मशीनरी ठप होने के कारण पैसे निकालने में थोड़ा वक्त ज्यादा लग रहा था,लेकिन अब ईपीएफओ द्वारा ने अपने एक ग्राहक के सवाल का जवाब देते हुए बताया गया है,कि पीएफ के पैसे आने में कितना टाइम लगता है? और अगर मान लीजिए पैसे ना आए,तो आपको किन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है।EPFO Alert: 6 करोड़ से अधिक लोगों के लिए Alert, EPFO कभी नहीं करता ये काम।
मात्र 20 दिन के अंदर पूरी होगी क्लेम की प्रक्रिया !
दरअसल ईपीएफओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अभी कोविड-19 एडवांस का प्राथमिकता से निपटारा कर रहा है, तथा दूसरे क्लेम की प्रोसेसिंग की टाइम 20 दिन की रखी गई है. अतः आप हमारे साथ बने रहे,क्योंकि हम आपको सभी दिक्कतों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है, अर्थात् अगर आपको रिक्वेस्ट डाले हुए 20 दिन नहीं हुए हैं,तो आपको कुछ दिन और इंतजार कर लेना चाहिए,इसके बाद आपकी क्लेम की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।EPFO Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सब्सक्राइबर्स को जल्द मिलेगी खुशखबरी, खाते में आएंगे 40 हजार रुपए।
पैसे न आने पर ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत !
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ईपीएफओ से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत आप उसके ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं,दरअसल यह पोर्टल शिकायत निवारण हेतु ही बनाया गया है,अतः शिकायत करने के लिए फॉलो करें यह स्टेप्स :
- आवेदक सर्वप्रथम https://epfigms.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- तत्पश्चात पेज पर सबसे ऊपर बाएं तरफ Register Grievance पर क्लिक करें.
- Register Grievance पर क्लिक करने पर अगला पेज खुलेगा. यहां PF Member पर क्लिक करें.
- यहां UAN नंबर और Security Code डालकर Get Details के बटन पर क्लिक करें.
- अब अगले पेज पर UAN से संबंधित जानकारी आ जाएगी.
- आवेदक अब Get OTP पर क्लिक कीजिए, OTP आने के बाद उसे दर्ज करें.
- फाइनली डिटेल्स वेरीफिकेशन के बाद आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।EPFO Monthly Pension Update 2023 : दिहाड़ी मजदूरों की जल्द ही चमकेगी किस्मत ! क्योंकि खाते में हर महीने पहुंचेंगे ₹3000 !
Conclusion :- उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको आज का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा,फाइनेंस से संबंधित ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए हमारी वेबसाइट को लगातार विजिट करते रहे,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए लिखना ना भूलें.धन्यवाद !