EPFO New Update 2023 : स्कीम सर्टिफिकेट वाली पहेली आखिर है क्या? पेंशन के मामले में क्यों बन गया है जरूरी,पढ़िए खबर….!

EPFO New Update 2023 :- क्या आपको पता है स्कीम सर्टिफिकेट पेंशन के लिए एक पॉलिसी की तरह काम करता है? क्योंकि इसकी सहायता से आपको जॉब बदलने पर पेंशन ट्रांसफर करने की सुविधा भी दी जाती है…ऐसे में अगर कर्मचारी ने 10 वर्षों की सर्विस पूरी कर ली है और 10 वर्ष या इससे ज्यादा समय तक ईपीएफ में अपना कंट्रीब्यूशन किया है..तो वह 58 साल की उम्र के बाद ईपीएफओ से पेंशन लेने के पात्र माने जाएंगे….

आपको बता दें कि प्रोविडेंट फंड में योगदान करने वाले लोगों को शायद ही पता होगा…कि एक समय के बाद वे पेंशन के हकदार हो जाते हैं…इसके लिए एक स्कीम सर्टिफिकेट जमा करने की आवश्यकता पड़ती है..तो चलिए जानते हैं पूरी खबर विस्तार में….!

EPFO New Update 2023

EPFO New Update 2023

आपको पता हो तो किसी भी ऑर्गेनाइज सेक्टर में नौकरी करने वाले कर्मचारियों का एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में जमा किया जाता है…मान लीजिए अगर किसी कर्मचारी ने 10 वर्षों की सर्विस पूरी कर ली है..और 10 वर्ष या उससे ज्यादा का समय तक ईपीएफ में अपना कंट्रीब्यूशन किया है…तो वह 58 साल की उम्र के ठीक बाद ईपीएफओ से पेंशन लेने का पात्र माना जाता है..लेकिन अगर आपकी नौकरी की अवधि 10 साल से कम है..तो रिटायरमेंट के बाद आपको पेंशन बिल्कुल नहीं मिलेगी…ऐसे में कर्मचारियों के पास मात्र दो विकल्प ही बचते हैं….Read More :- EPFO New Update 2023 : फॉर्मल सेक्टर के नौकरियों में आई गिरावट ! आ गए हैरान करने वाले आंकड़े, पढ़िए खबर…!

जानिए क्या है पहला और दूसरा विकल्प ?

पहले विकल्प के तौर पर अगर आप आगे नौकरी करना चाहते हैं… तो पेंशन विड्रोल बेनिफिट का विकल्प चुन सकते हैं…और पीएफ के साथ पेंशन फंड का भी पूरा पैसा निकाल कर फुल एंड फाइनल सेटेलमेंट का काम कंप्लीट कर सकते हैं..दूसरे विकल्प के तौर पर नौकरी की 10 साल अवधि में जितनी कमी है..

उसे आप अगली नौकरी में पूरा कर सकते हैं यानी आप आगे भविष्य में कोई नौकरी करके पिछले पेंशन अकाउंट को नई नौकरी से जुड़वा सकते हैं.. से आपको फायदा यह होगा…कि जब भी आपकी नौकरी को 10 साल पूरे हो जाएंगे आप पेंशन पाने के हकदार माने जाएंगे….Read More :- EPFO Payroll Data Update 2023 : महिला मेंबर्स को मिली बड़ी खुशखबरी ! ईपीएफओ से जनवरी में 14.86 लाख नए अंशधारक जुड़े..…..!

आखिर स्कीम सर्टिफिकेट है क्या…और कब पड़ती है…इसकी आवश्यकता ?

नियमानुसार जब भी pf धारक अपनी जॉब्स्विच करता है..तो उसे पीएफ को ईपीएफओ पोर्टल पर नई कंपनी में ट्रांसफर करवा लेना चाहिए…लेकिन कई बार ऐसा होता है..कि जॉब्स्विच करने के बाद पता चलता है…कि नई कंपनी पीएफ के दायरे में नहीं है…

ऐसे में किसी दूसरी कंपनी में नौकरी ज्वाइन करने पर आवेदक अपने पेंशन अकाउंट को स्कीम सर्टिफिकेट की मदद से वहां फिर से जुड़वा सकते हैं…वही जो लोग 10 वर्षों तक ईपीएफ में अपना योगदान दे चुके हैं..और अब आगे की नौकरी करने का इरादा नहीं रखते…वे भी 50 से लेकर 58 साल की आयु में पेंशन लेने हेतु स्कीम सर्टिफिकेट की मदद ले सकते हैं…Read More :- Gratuity and Pension Rule 2022 : सरकार सख्त ! एक गलती और पेंशन-ग्रेच्युटी ख़तम, पढ़िए खबर !

जानिए कैसे मिलता है स्कीम सर्टिफिकेट ?

स्कीम सर्टिफिकेट लेने के लिए आवेदकों को form-10c भरने की आवश्यकता होती है…आपको बता दें कि ईपीएफओ की वेबसाइट से आप इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं…और उसे भरकर नजदीकी इपीएफ ऑफिस में जमा भी करवा सकते हैं…इसी के साथ आपको कुछ डाक्यूमेंट्स जैसे की जन्म तिथि प्रमाण पत्र कैंसिल चेक कर्मचारियों के बच्चों के नाम और डिटेल्स कर्मचारियों के मृत्यु की स्थिति में मृत्यु प्रमाण पत्र अधिकारी फॉर्म जमा कर रहा है…तो उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र और एक रुपए कीमत वाला स्टांप टिकट भी उसी के साथ अटैच करना होता है…Read More :- UP Board Result Date 2023 : रिजल्ट डेट हो गया कंफर्म ! 10वीं तथा 12वीं के परिणाम हेतु..चुनाव आयोग से मिल गईं मंजूरी…..

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPFO New Update 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !