EPFO News 2022:- अगर आप भी अच्छी सैलरी की चाह में नौकरी बदलने के आदि है. तो आपके लिए ये खबर बड़े काम की साबित होने वाली है. क्योंकि आज की पोस्ट में आप जानेंगे कि पुरानी कंपनी का पीएफ अमाउंट झट से अपने खाते में कैसे ट्रांसफर करे. इसके लिए जो भी टिप्स एंड ट्रिक्स होंगे हम आपके साथ शेयर करने वाले है.इसलिए प्रोसेस को जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें. चलिए जानकारी का सिलसिला शुरू करते हैं.
EPFO News 2022
PF Transfer में लगेंगे ये सभी दस्तावेज़:– आपके अंदर होने वाले हुलबुलाहट को समझते हुए हमने आपके लिए एक सटीक तरीका चुना हैं, कि आप कैसे अपनी नौकरी का अदला बदली करने के साथ अपने पीएफ की राशि को कैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं.दरअसल पीएफ को ट्रांसफर करने के लिए आपके पास में एक्टिव यूएएन नंबर और उसका पासवर्ड होना चाहिए. इसके अलावा आपके UAN Number में सभी जानकारियां फिल होनी चाहिए जैसे बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, आधार नंबर अपडेट होना चाहिए.
Also Read-EPFO Latest News 2022: बड़ी खबर, जानिए तारीख कब आएगा PF कर्मचारियों के ब्याज का पैसा
जानिए कैसे शो होती है Member ID
EPFO Latest Update:- हालाकि अब तक आपने जितनी भी कंपनियों ने आपने काम किया है. उन सभी की मेंबर ID आपको शो हो जाएगी. और इसमें जो आईडी सबसे नीचे होगी वही आपकी मौजूदा कंपनी होगी. यहां पर आपको view passbook पर जाकर अपनी सभी कंपनियों के PF Balance दिख जाएंगे.
Also Read-EPFO : क्या आपका भी पीएफ कटता है, तो खाते में इस दिन आने वाले हैं 64000 रूपए
ऐसे चेक करें PF Account बैलेंस
- आवेदक सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- अब आपको यूएएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा एंटर करने के बाद में लॉगइन करना होगा.
- लॉगइन करने के बाद में आपको होम पेज पर जाना है.
- अब यहां पर आपको Members Profile पर जाना है और यहां अपनी सभी पर्सनल डिटेल चेक करें.
- यहां पर आपको अपना नाम, आधार डिटेल्स और पैन कार्ड को वेरिफाई करना होगा.
- इसके अलावा ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट डिटेल्स भी बिल्कुल सही तरीके से भरी होनी चाहिए.
Also Read-Employee’s Pension Scheme 2022 :7500 रुपए से बढ़कर 25000 रुपए होगी पेंशन,देखें पूरी जानकारी यहां
पीएफ को ट्रांसफर करने से पहले अपनी पासबुक चेक करें.
- इसके लिए आपको View में जाना होगा जहां Passbook का ऑप्शन दिखेगा.
- पासबुक पर क्लिक करने के बाद आपको एक बार फिर से लॉग इन करें.
- लॉग इन के बाद आप जैसे ही select member id पर क्लिक करेंगे तो एक पूरी ओपन हो जाएगी.
Also Read-EPFO Latest 2022: पीपीओ नंबर खो जाने पर रुक सकती है पेंशन! घर बैठे वापस जाओ
Conclusion:- आशा करते है दोस्तो कि EPFO News 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !