Epfo Nomination UPDATE 2023 : करेंगे लापरवाही तो होगी परेशानी ! समझिए क्या है पूरा प्रोसेस…?

Epfo Nomination UPDATE 2023 :- अगर आप कोई इन्वेस्टमेंट करने का सोच रहे हैं. तो एक ऐसे व्यक्ति का जरूर चुनाव कर ले जो आपका नॉमिनी बनने के लिए तैयार हो. क्योंकि खुदा न खस्ता अगर आपकी As a Investor मृत्यु हो जाती है. तो आपके नॉमिनी को पेमेंट बेनिफिट का लाभ मिल सकेगा. अब तो EPFO ने भी नॉमिनी जोड़ना मैंडेटरी कर दिया है. यह प्रयास पीएफ खाताधारकों के आश्रितों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. साथ ही नॉमिनी को जोड़े बिना PF Account से पैसा निकालना अपने आप में लोहे के चने चबाने जैसा है. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर बिना लाग लपेट के…!

Epfo Nomination UPDATE 2023

Epfo Nomination UPDATE 2023

नौकरी पेशा लोगों की सैलरी का कुछ अंश उनकी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन फंड में जमा कर दिया जाता है. ताकि जरूरत पड़ने पर नौकरी पेशा लोग इसकी निकासी कर सके. हाल ही में पीएफ ने अपने अकाउंट होल्डर्स और उनके परिवार के सदस्यों को पेंशन बीमा समेत अन्य तरह की सुविधाओं का लाभ देने के लिए ई नॉमिनेशन को अनिवार्य बना दिया है. आज की तारीख में अगर PF Account Holder ई नॉमिनेशन की प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनते हैं. तो उनके परिवार के सदस्यों को ईपीएफओ से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने में परेशानी का भरपूर सामना करना पड़ेगा. Read More :- EPFO update: PF खाताधारकों की हो गई बल्ले-बल्ले, खाते में आया ब्याज का पैसा, सरकार ने ट्वीट कर दी जानकारी

EPS और EDLI का ऐसे उठाए लाभ !

क्या आपको पता है ईपीएफओ ई नॉमिनेशन के लिए अभियान चला रहा है? हालांकि अभी पूरी तरीके से पीएफ खाताधारकों ने नॉमिनी को ऐड नहीं किया है. ऐसे में ई नॉमिनेशन करने के बाद ही ईपीएफओ रजिस्टर्ड सदस्य और उनके परिवार को पेंशन के साथ बीमा का लाभ देने वाला है. निश्चित तौर पर अगर किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है. तो e nomination क्लेम को जल्द से जल्द निपटाने में हेल्प मिलेगा.आज की तारीख में पीएफ खाता धारक सिर्फ मेडिकल जरूरतों और कोविड-19 एडवांस के लिए ही पैसे निकाल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं,कि आप घर बैठे कैसे करा सकते हैं? अपना E-Nomination…? EPFO Update: पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर! आयोग द्वारा पेंशन वेतन की होगी समीक्षा! एक साथ होगा पेंशन वेतन का भुगतान!

घर बैठे e-nomination कराने की समूची प्रक्रिया !

  • आवेदक सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट खोलें और Service Tab में जाकर For Employees वाले ऑप्शन पर Click कर दे.
  • अब आपको UAN और Password की मदद से Login कर लेना है.
  • अब manage सेक्शन में जाएं और लिंक e nomination पर क्लिक कर दे.
  • अब नॉमिनी का नाम फोटो और बाकी जानकारियां सबमिट करें. इसके बाद Save वाले बटन पर क्लिक कर दें
  • इसके अलावा एक से अधिक नॉमिनी ऐड करने के लिए Add New Button पClick करे.
  • Nomination Details पर क्लिक कर दें और नॉमिनी की समुचित जानकारी साझा करें.
  • अब OTP Generate करने के लिए esign वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और नॉमिनी की समुचित जानकारी साझा करें.
  • इसके बाद Save EPF Nomination पर क्लिक कर दें.
  • इस प्रकार OTP Generate करने के लिए esign पर क्लिक करें. ऐसा करते ही Aadhar Link Mob no पर एक ओटीपी आएगा. उसे फील करें और फाइनली सबमिट कर दे. Read More :- EPFO Update 2022-23 :Alert ! जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने के लिए बचे हैं कुछ घंटे, एक क्लिक में ऐसे जमा करें।

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Epfo Nomination UPDATE 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !