EPFO Online Claim 2022-23 :- जब हम epf अकाउंट मर्ज करने की बात करते हैं तो इसका सीधा मतलब यह होता है, कि आप अपने पुराने एकाउंट का सारा पैसा नए अकाउंट में ट्रांसफर करवाने की बात कर रहे हैं। अगर आप अधिक पैसे की चाह में नौकरी बदलते रहते हैं, तो हो सकता है कि संभवतः आपके पास एक से ज्यादा इपीएफ अकाउंट हो।
बता दें कि आपके लिए इसे मर्ज कराना सबसे ज्यादा फायदेमंद है, क्योंकि इससे आपको ईपीएफओ की ओर से अलॉट किए गए UAN नंबर के ज़रिए ईपीएफओ की वेबसाइट पर अपने समूचे मेहनत की कमाई का ब्यौरा एक ही जगह देख सकते हैं।
EPFO Online Claim 2022-23
आज के इस दौर में प्राइवेट सेक्टर में लोग तेजी से नौकरी बदलने के आदी हो चुके हैं। ऐसे में हर नई कंपनी में जॉइनिंग के समय आपके पुराने यूएन नंबर से ही नया पीएफ अकाउंट ओपन हो जाता है। लेकिन दुख की बात यह है कि नए पीएफ अकाउंट में पुरानी कंपनियों के समय का फंड नहीं जुड़ पाता है, इसलिए पीएफ अकाउंट होल्डर को चाहिए कि ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर अकाउंट को मर्ज करें, तब जाकर कहीं आप अपने पीएफ खाते में जमा टोटल राशि को एक ही खाते में देख पाएंगे।EPFO Update: पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर! आयोग द्वारा पेंशन वेतन की होगी समीक्षा! एक साथ होगा पेंशन वेतन का भुगतान!
UAN नंबर के ज़रिए हो जाएगा ईपीएफ खाते की मर्जिंग !
अगर बात चल रही है यूएन नंबर की तो समझना ये होगा कि ओटीपी जैसे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा, वैसे ही आप ओटीपी नंबर डालेंगे और आपके पुराने पीएफ अकाउंट में जमा राशि झट से दिखनी चालू हो जाएगी। इसके तुरंत बाद आपको पीएफ अकाउंट नंबर भरना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। फाइनली अकाउंट मर्ज का आपका रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाएगा, फिर कुछ दिनों बाद आपका पीएफ अकाउंट भी मर्ज हों जाएगा।EPFO Latest Update:पीएफ खातों में ब्याज जमा कर रहा ईपीएफओ, बैलेंस चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स.
आखिर मर्जिंग कराने की नौबत आई ही क्यों ?
जब से देश में जीएसटी लागू हुआ है, तब से आम आदमी का बैंड बजा हुआ है वैसे ही। अब देखिए ना, जब दो या इससे ज्यादा पीएफ अकाउंट हो जाए तो इससे मर्ज कराना टैक्स सेविंग के लिहाज से भीं बहुत जरूरी हो जाता है। जब आप किसी इपीएफ अकाउंट से पैसे निकालते हैं, तो 5 साल की यह सीमा देखी जाती है कि आपका कंट्रीब्यूशन शुरू कब से हुआ था।EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा जारी किया गया अलर्ट, किसी के साथ शेयर ना करें अपनी जानकारी
अगर आपका कंट्रीब्यूशन पीएफ अकाउंट में शुरुआत के 5 साल तक इस कदर रहा है कि पहले ही विड्रॉल की प्रक्रिया कर दी गई है तो आपको इस पर टैक्स भी भरना पड़ सकता है। बता दें कि आपके पीएफ विड्रोल के लगातार 5 सालों का ब्यौरा का ऑब्जरवेशन किया जाता है, इसके बाद ही आप अपने अकाउंट से पैसे निकालने के लिए योग्य हों पाएंगे !EPFO: ईपीएफओ द्वारा कर्मचारियों को बड़ी सौगात, घर बैठे मिलेगा लाखों रुपए की इंश्योरेंस.
Conclusion :- उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको आज का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा. ऐसे ही ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए हमारे वेबसाइट को लगातार विजिट करते रहें, और हमें प्यारे-प्यारे कमेंट करना ना भूलें. धन्यवाद !!