EPFO Pension New Rule : 34 साल लगातार सरकारी नौकरी करने के बाद ₹18857 मिलेगा पेंशन..!

EPFO Pension New Rule :- लगातार 34 साल तक अपनी सेवाएं सरकारी क्षेत्र में देने के बाद मात्र 6000 रूपए की पेंशन. इस बात से खफा कर्मचारियों के लिए हाल ही में Supreme Court के आदेश के बाद 29 दिसंबर को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने एक सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर में हायर पेंशन से जुड़ी समूची जानकारी दी गई है.जिसके तहत किस कर्मचारी को हायर पेंशन में कितनी रकम मिलेगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी? इत्यादि से संबंधित समूची जानकारी इस सर्कुलर में दे दी गई है. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर बिना लाग लपेट के…!

EPFO Pension New Rule

EPFO Pension New Rule

चुकी प्राइवेट सेक्शन में काम करने वाले कर्मचारियों को ईपीएफओ कई प्रकार की अन्य सुविधाएं देता है. आज की हमारी सूचना आपको पेंशन स्कीम के बारे में कुछ खास बताने वाली है. हर महीने पीएफ खाते में कर्मचारियों की बेसिक सैलरी के साथ DA का 12% हिस्सा जमा होता है. इसमें से 8.33% राशि कर्मचारी के पेंशन फंड में जमा होता है तथा बाकी 3.67% की राशि है कि अब खाते में जाती है. ताकि 58 साल के होते होते कर्मचारी को पीएफ खाते में जमा राशि एकमुश्त मिल सके. तो चलिए जानते हैं कि वह फार्मूला क्या है और रिटायरमेंट के बाद आपको कितनी पेंशन एक मुश्त मिलेगी.Read More :- EPFO update: PF खाताधारकों की हो गई बल्ले-बल्ले, खाते में आया ब्याज का पैसा, सरकार ने ट्वीट कर दी जानकारी

ये रहा पेंशन का बिल्कुल नया फार्मूला !

सोच लीजिए अगर रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पेंशन की जानकारी आपको पहले ही मिल जाए. तो कैसा रहेगा? होगा ना सब कुछ बढ़िया बढ़िया. तो चलिए आपके साथ फार्मूला शेयर किए लेते हैं.इसके लिए फॉर्मूला है – कर्मचारी का मासिक वेतन = पेंशन योग्य वेतन X पेंशन योग्य सेवा /70.

हालिया नियम के मुताबिक अगर किसी कर्मचारी के सैलरी में 8.33% का उछाल आता है तो उसके पेंशन में जबरदस्त राशि एकमुश्त जमा होगी लेकिन अगर किसी व्यक्ति की सैलरी ₹15000 है तो 15000 X 8.33 /100 = 1250 रुपए हर महीने उसके पेंशन खाते में जाएंगे.Read More :- EPFO Update: पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर! आयोग द्वारा पेंशन वेतन की होगी समीक्षा! एक साथ होगा पेंशन वेतन का भुगतान!

ये रहा पेंशन के लिए जरूरी शर्त का पूरा ब्यौरा !

  • आवेदक को ईपीएफ का सदस्य होना अनिवार्य है!
  • साथ ही कम से कम 10 साल की नौकरी का रहना भी अनिवार्य है।
  • आपको बता दें कि 58 साल के होने पर मिलती है पेंशन।
  • अगर आप पहले ही पेंशन ले लेंगे. तो राशि कम हो जाएगी. अतः इसके लिए फॉर्म 10d को भरना ना भूलें.
  • कर्मचारी की मौत होने पर परिवार वालों को मिलेगी पेंशन।
  • अगर आपकी सर्विस हिस्ट्री 10 साल से कम है. तो आपको 58 साल की आयु में पेंशन अमाउंट निकालने का ऑप्शन दिया जाएगा.Read More :- Railway Group D Latest update : जानिए ! कितने नंबर लाना है जरुरी? देखें रिजल्ट और कटऑफ अपडेट

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPFO Pension New Rule के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !