EPFO PF Balance : देश में करोड़ों लोग ऐसे हैं जिनके पास PF Account उपलब्ध है। कई बार ऐसा होता है कि लोग अपने PF Account का Balance जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। लेकिन ऐसी जगहों पर जहां नेट सही ढंग से काम नहीं करता है वहां PF Account का Balance देखने के लिए खाताधारकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि उन्हें अपने बैलेंस की जानकारी कैसे होगी।
की-पैड वाले फोन से चेक कर सकते हैं PF Account का Balance
इसी समस्या को दूर करने के लिए आपको एक ऐसा तरीका बताया जा रहा है जिसके माध्यम से आप बिना इंटरनेट के ही अपने PF Account का Balance आसानी से चेक कर लेंगे। इस प्रक्रिया में आपको नेट की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। बस आपके पास एक फोन होना चाहिए वो भले ही की पैड वाला ही क्यों न हो। आपको एंड्रॉयड फोन की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
SMS भेज कर जानें पीएफ अकाउंट का बैलेंस
आप अपने फोन से SMS करके भी अपने पीएफ खाते की जानकारी ले सकते हैं। दरअसल आपको EPFO में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN LAN लिखकर भेजना होगा। अब आपका प्रश्न होगा कि ये LAN क्या है। बता दें कि LAN का सीधा तात्पर्य आपकी भाषा से है। जैसे कि आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो आपको LAN के स्थान पर HIN लिखना है, यदि आपको अंग्रेजी भाषा में जानकारी चाहिए तो LAN के स्थान पर ENG लिखना है। ठीक इसी प्रकार तमिल भाषा के लिए TAM लिखना है।
मिस्ड कॉल करके जाने खाते की पूरी डिटेल
मैसेज भेजने के बाद कुछ देर तक प्रतीक्षा करें आपके नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा। जिसमें पीएफ अकाउंट से संबंधित पूरी जानकारी दे दी जाएगी। ठीक इसी प्रकार आप मिस्ड कॉल करके भी PF Account का Balance जान सकते है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना है। थोड़ी देर के बाद ही आपके नंबर पर एक मैसेज प्राप्त हो जाएगा।
बहुत जल्द पीएफ अकाउंट में आ सकता है ब्याज का पैसा
खाता धारकों को यह भी जानना बेहद जरूरी है कि EPFO की तरफ से फिस्कल ईयर 2021-2022 के लिए 8.1 प्रतिशत ब्याज दर निर्धारित की गई है। जिसके बाद से ही खाताधारकों की उम्मीद लगी हुई है कि बहुत जल्द उनके पीएफ अकाउंट में ब्याज का पैसा आ सकता है। कुछ सूत्रों की मानें तो जून के महीने तक खाताधारकों के खाते में ब्याज का पैसा आ सकता है।
यदि आपके पास भी PF Account है और आप भी बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो जल्दी से ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपने खाते की जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपको इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप एक की पैड वाले सस्ते फोन से भी मिस्ड कॉल या मैसेज टाइप करके अपने PF Account की जानकारी घर बैठे ले सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।