EPFO Rules 2022 :- कई बार निजी कारणों से नौकरी छोड़नी पड़ जाती है. दूसरी नौकरी लेने में लंबा गैप आ जाता है.ऐसे में क्या कर्मचारी को पेंशन का लाभ मिलेगा या नहीं ? यह सवाल मन में आना बहुत आम बात है. तो चलिए आज की चर्चा में इन्हीं सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं । इस पोस्ट के माध्यम से…
EPFO Rules 2022
EPF Pension Rules in Hindi :– चुकी कई बार नौकरी यूं ही छूट जाती है या कई बार परिस्थितियां साथ नहीं देती तब भी नौकरी छोड़नी पड़ जाती है. लेकिन इन सबके बीच अगर कोई कर्मचारी बीच में कुछ दिनों के लिए नौकरी से ब्रेक ले लेते हैं तो क्या उसे इस पेंशन का लाभ मिलेगा?
दरअसल कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) का फायदा उठाने के लिए आपको कम से कम 10 साल नौकरी जरूर करनी होगी. इसके बाद ही ईपीएफओ में जमा पैसा पेंशन के रूप में मिलेगा, यह बात तो बहुत कॉमन है। लेकिन आज हम आपको ईपीएफओ के नए रूल जिसमें नौकरी के गैप को किस तरह के काउंट किया जाएगा? उसके बारे में बताते हैं, लेकिन उससे पहले ईपीएफओ के बेसिक फीचर की कॉमन जानकारी होना आवश्यक हैं।
EPFO Details in Hindi
EPS:- देश की आबादी का 17% हिस्सा संगठित क्षेत्र (Organised Sector) में काम करते हैं. ऐसे में बहुत से लोगों की सैलरी का एक हिस्सा कटकर EPFO अकाउंट में जमा होता है. ऐसे में अगर आप चाहे तो रिटायरमेंट के बाद (Retirement) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की पेंशन स्कीम (Employee Pension Scheme) का लाभ उठा सकते हैं. आइए जाने ईपीएफओ के नए रूल के बारे में –
Read Also-EPF-EPS Formula 2022: खुसखबरी ! अब EPS-95 पेंशनर्स के पेंशन बढ़ोतरी इंतजार हुआ खत्म, जानिए डीटेल्स!
नौकरी में गैप होने के बाद यह है EPFO का नियम
EPFO Withdrawal Rules After 10 Years:- अगर आपकी नौकरी में गैप है तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। यानि आप जब कभी भी दोबारा कहीं नौकरी शुरू करें, तो अपना UAN नंबर वही रखें जो पिछली कंपनी में था। साथ ही इससे नौकरी बदलने पर आपकी नई कंपनी की ओर से भी उसी अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर किया जाएगा। साथ ही आपकी पहले वाली नौकरी की कुल समय (Service Period) आपकी नई नौकरी के साथ जुड़ जाएगी. ऐसे में आपको दोबारा नौकरी के 10 साल पूरे करने की जरूरत नहीं होगी.
जानिए क्या होगा 10 साल की अवधि पूरी नहीं होने पर
epf account rules:- अब होगा यूं कि अगर आप अपनी नौकरी की 10 साल की अवधि पूरी नहीं करते हैं। तब तो पेंशन खाते में जमा पैसे को रिटायरमेंट से पहले भी निकाल सकते हैं। साथ ही ऐसी परिस्थिति में इन पैसों पर किसी तरह का ब्याज नहीं मिलेगा। साथ ही साथ पेंशन आपको इस आधार पर मिलेगा की आपकी आखिरी सैलरी की कुछ अवधि क्या है? मान लीजिए पहले किसी व्यक्ति ने 8 साल नौकरी की और फिर 2 साल का गैप लेकर वापस नौकरी ज्वाइन की और फिर लगातार 2 साल तक नौकरी करता तो वह बाद में निश्चित तौर पर पेंशन (Pension) का हकदार बन जाएगा.
Read Also-EPFO: इंतजार खत्म! पीएफ खाताधारकों के अकाउंट इस दिन ट्रांसफर किए जाएंगे 56,000 रुपये
Conclusion:- इसके अलावे कुछ भी आपके मन कोई शंका शेष रह गयी हो, तो कमेंट करके अपनी समस्या जरूर बताइयेगा। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसदं आया है, तो अपने मित्रों और परि वार के सदस्यों के साथ जरूर साझा करियेगा। हमारा आर्टिकल आखिर तक पढने के लिए आपका तहेदिल से आभार ।