EPFO Salary Limit : 75 लाख कर्मचारियों के लिए ज़रूरी ख़बर ! केंद्र सरकार बढ़ा सकती है बेसिक सैलेरी लिमिट !!

EPFO Salary Limit :- केंद्र सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा संचालित प्रोविडेंट फंड में जाने वाले अंशदान की लिमिट को बढ़ा सकती है ! जैसा कि आप सभी जानते हैं कर्मचारी के मूल वेतन का 12 फ़ीसदी ईपीएफओ में जाता है इतना ही हिस्सा कंपनी भी कर्मचारियों के पीएफ खाते में डालती है।हालांकि कंपनी द्वारा 12 फ़ीसदी में से 8.33 फ़ीसदी कर्मचारी की पेंशन स्कीम में और 3.67 फीसद ईपीएफ में जाता है। आइए पढ़ें पूरी खबर !……

EPFO Salary Limit

EPFO Salary Limit
EPFO Salary Limit

सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के रिटायरमेंट सेविंग स्कीम के लिए सैलेरी लिमिट को बढ़ाने की फिराक में लगी हुई है। अभी तक सरकार की ओर से कर्मचारियों के रिटायरमेंट के बाद सेविंग का ध्यान रखते हुए कर्मचारी और कंपनी दोनों पीएफ में बराबर का अंशदान करते थे, लेकिन अभी यह सीमा ₹15000 की सैलरी पर है लेकिन सरकार इस लिमिट को बढ़ाकर 1000 कर सकती है अगर ऐसा होता है तो कर्मचारी और कंपनी दोनों की तरफ से होने वाला अंशदान बढ़ जाएगा !EPFO Update 2022-23 :Alert ! जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने के लिए बचे हैं कुछ घंटे, एक क्लिक में ऐसे जमा करें।

कितनी बार हो चुका है पीएफ अंशदान में बदलाव !

वर्तमान परिपेक्ष में देखें तो देश में 8 बार न्यूनतम बेसिक सैलरी की लिमिट में बदलाव हो चुका है 1952 में जब योजना शुरू हुई थी तब लिमिट ₹500 थी साल 1962 में बढ़कर ₹1000 हुई साल 1976 में यह ₹16000 साल 1985 में यह ₹2500, साल 1990 में ₹3500 & साल 1994 में ₹5000 साल 2001 में ₹6500 और 2014 के बाद यह लिमिट ₹15000 तक की गई है हालांकि अभी लिमिट 21000 रुपए की जा सकती है। इसका सीधा असर 7500000 कर्मचारियों को होगा सरकार पीएफ अंशदान पढ़ा भी 8.1 फ़ीसदी का ब्याज दे रही है।EPFO: पीएफ खाता बंद होने के बाद भी मिलेगा ब्याज, आया नए नियम।

आइए जाने क्या है ईपीएफओ !?

देश में ईपीएफओ की स्थापना 1952 में हुई थी, और इसके पास संगठित क्षेत्र के कार्य बल को सामाजिक सुरक्षा कवरेज प्रदान करने की जिम्मेदारी है। ईपीएफओ रिटायरमेंट के कर्मचारियों को पेंशन मुहैया कराता है। इसके अलावा सालों से जमा राशि का एक हिस्सा एक मुफ्त भी दिया जाता है। साथ ही ईपीएफओ कर्मचारीयो की अचानक मृत्यु की सूरत में उसके आश्रितों को ₹700000 तक का बीमा मुहैया कराता है। यह रही ईपीएफओ से संबंधित कुछ चिकनी चुपड़ी बातें जो आपको जरूर पता होनी चाहिए !EPFO 2022 : EPFO कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! क्योंकि मिनिमम पेंशन में होने जा रही है 9 गुना बढ़ोतरी, ये रहा डीटेल्स !

8.1% का ब्याज दे रहा है ईपीएफओ !

ईपीएफओ में जो राशि जमा की जाती है, सरकार उस पर ब्याज देती है, फिलहाल ईपीएफओ पर 8.1 फ़ीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। आपको बता दें कि ब्याज के साथ मिलकर पीएफ खाते में जमा राशि काफी बढ़ जाती है। इसलिए प्रोविडेंट फंड नौकरी पेशा लोगों के बीच बचत का एक बेहतरीन Equipment माना जाता है।EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा कर्मचारियों को बड़ा फायदा, जल्द मिलने वाली है बहुत बड़ी खुशखबरी।

Conclusion :- उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको आज का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा। ऐसे ही फाइनेंस से संबंधित ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए हमारे वेबसाइट को लगातार फॉलो करें, और अपने प्यारे प्यारे सवाल हमें कमेंट करना ना भूलें।