EPFO Services on UMANG App :- झट से कीजिए फट तक का सफर ! पीएफ खाता धारक अपने बैलेंस की जानकारी ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा आप मिस्ड कॉल और एसएमएस के भी जरिए पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.और तो और अब ईपीएफओ सदस्य अपना पासबुक भी देख सकते हैं, क्लेम कर सकते हैं, क्लेम की स्थिति का पता लगा सकते हैं, साथ ही साथ यूएन नंबर एक्टिवेट है या नहीं. इस जानकारी को भी जुटा सकते हैं, यूएन अलॉटमेंट को भी देख सकते हैं, और यह सब संभव है मात्र एक एप्लीकेशन से और उसका नाम है उमंग एप.
EPFO Services on UMANG App
यह तो सर्वज्ञात है कि नौकरी पेशा कर्मचारियों के इनकम का एक हिस्सा पीएफ खाते में जमा होता ही होता है, और यह योगदान व्यक्ति की सैलरी के अनुसार तय होता है. अगर पीएफ अकाउंट होल्डर्स का योगदान उनकी सैलरी के अनुसार तय किया जाता है।
इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में पीएफ से जुड़े काम को जल्द निपटाने के लिए ईपीएफओ ने एक ऐप लॉन्च किया है.इस सरकारी App का नाम है, UMANG App ! इस ऐप के जरिए बहुत सारे काम यू यू चुटकी बजाकर निपटा सकते हैं.आपको उमंग एप के माध्यम से मिलने वाले सर्विसेज के बारे में बताएं…..!PF Interest: PF खाताधारकों के लिए मिली बड़ी खबर, इस दिन आएगा ब्याज का पैसा! EPFO ने ट्वीट कर दी जानकारी।
ये रहा उमंग एप से मिलने वाला लाभ !
- इस ऐप के जरिए ईपीएफओ अकाउंट होल्डर्स अपनी पासबुक को चेक कर सकते हैं इसके अलावा अपने दावे को ट्रैक कर सकते हैं।
- यूएन नंबर एक्टिवेट कर सकते हैं, यूएन अलॉटमेंट देख सकते हैं. कोविड-19 क्लीन कर सकते हैं फॉर्म 10c को भी देख सकते हैं।
- आप अपने घर के नजदीक ईपीएफओ ऑफिस ढूंढने के लिए उमंग ऐप का यूज कर सकते हैं।
- ईपीएस पेंशनर अगर चाहें तो अपना पासबुक चेक करना जीवन प्रमाण पत्र आदि चीजें चेक कर सकते हैं।
- चुकी आप केवाईसी के काम को भी इस ऐप के जरिए पूरा कर सकते हैं।
- ईपीएफओ की शिकायत आप इस ऐप में दर्ज कर सकते हैं।EPFO News Alert 2022 : सावधानी हटी दुर्घटना घटी ! जान लीजिए वरना होगा भारी नुकसान, ये रहा पूरा बायोडाटा !!
ऐसे करें ईपीएफओ सब्सक्राइब उमंग ऐप डाउनलोड !
- 9718397183 पर मिसकॉल देकर या एसएमएस के जरिए उमंग ऐप डाउनलोड करने का लिंक पा सकते हैं, इस लिंक के जरिए ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं।
- साथी प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से भी उमंग एप को एंड्राइड या आईफोन डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं।EPFO Trending News 2022-23 : सरकार जल्द EPFO अकाउंट में ट्रांसफर करेगी 72000 रूपए, ऐसे करें चेक!
ये रहा उमंग APP से इपीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका !
- आवेदक सबसे पहले उमंग एप को ओपन करें !
- अब इस ऐप में ईपीएफओ के ऑप्शन को चुने।
- आगे आपको इंप्लाइज सर्विसेज का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद व्यू पासबुक वाले ऑप्शन पर जाएं।
- इसके बाद गेट ओटीपी पर क्लिक करें।
- फाइनली ओटीपी दर्ज करें कैप्चर फील करें उसके बाद आपके सामने पीएफ बैलेंस की सारी जानकारी दिखनी शुरू हो जाएगी।EPFO Update 2022-23 :Alert ! जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने के लिए बचे हैं कुछ घंटे, एक क्लिक में ऐसे जमा करें।
Conclusion :- उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको आज का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा. ऐसे ही फाइनेंस से संबंधित ट्रेंडिंग आर्टिकल के लिए हमारे वेबसाइट को लगातार फॉलो करते रहे, और हमें अपने प्यारे प्यारे प्रश्न कमेंट करना ना भूलें. धन्यवाद !