EPFO SSA Recruitment 2023 : 12वीं पास जल्दी करें अप्लाई, 2859 पदों पर निकली है सरकारी भर्ती, करें आवेदन..!

EPFO SSA Recruitment 2023 :- अगर आप उन युवाओं की कतार में शामिल है जो सरकारी नौकरी की तैयारी जोरों शोरों से और सालों से कर रहे हैं.. उनके लिए आज की खबर अब बहुत तब बेहतरीन साबित होने वाली है,क्योंकि 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के सभी युवा वर्गों के लिए बंपर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है..अगर आप भी इन पद के लिए अप्लाई करने की इच्छा रखते हैं,

तो हमारे द्वारा बताए गए प्रारूप के माध्यम से फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं..आपको बता दें कि आवेदन 27 मार्च से शुरू होकर 26 अप्रैल 2023 तक चलेगा.. 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक दोनों कर सकते हैं अप्लाई..लेकिन याद रहे युवाओं के पास पद के मुताबिक कुछ और योग्यताएं भी जरूर होनी चाहिए.. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में…!

EPFO SSA Recruitment 2023

EPFO SSA Recruitment 2023

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए,कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से कुल 2859 पदों पर भर्तियां सामाजिक सुरक्षा सहायक यानी SSA तथा आशुलिपि के पद के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित की जा चुकी है..उम्मीदवार एसएससी तथा स्टेनो दोनों पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं,लेकिन ईपीएफओ रिक्रूटमेंट 2023 के लिए अलग से आवेदन शुल्क का भुगतान भी उन्हें करना होगा..हालाकि एक पद के लिए मात्र एक आवेदन ही स्वीकार्य होगा.. ऐसे में ईपीएफओ एसएसए रिक्रूटमेंट 2023 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से चलकर 26 अप्रैल तक चलेगी..Read More :- EPFO E-Nomination Process : [2023] में पीएफ खाते में नॉमिनी का नाम कैसे अपडेट करें, step by step guide…

ये रहीं वैकेंसी की पूरी डिटेल्स !

आपको बता दें कि यह रिक्रूटमेंट ड्राइव माध्यम से कुल 2859 पद भरे जाएंगे.. इनमें से 2674 पद सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के हैं तथा 185 पद स्टेनोग्राफर के हैं..एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन में निकली इन भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है जिसके लिए आवेदकों को ईपीएफओ की ऑफिशियल साइट पर विजिट करना होगा जिसका पता है इपीएफ india.gov.in इसके अलावा किसी और माध्यम से आवेदन स्वीकृत नहीं किया जाएगा..! Read More :- PF trust Vs epfo 2023 : शादी के लिए बेहद आसानी से निकाल सकते हैं ईपीएफओ से पैसा, पढ़िए खबर….!

ये रहा योग्यता संबंधी डिटेल्स (Age Limit)..

अगर आप भी ईपीएफओ की तरफ से निकली वैकेंसी यानी सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए आवेदन भरना चाहते हैं,तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री मौजूद होनी चाहिए..जो यूजीसी वेरीफाइड हो..

इसी के साथ था सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए कैंडिडेट को इंग्लिश में 35 पीपीएम तथा हिंदी में 30pm के हिसाब से टाइपिंग आनी चाहिए,जबकि स्टेनोग्राफर पद के लिए कैंडिडेट को 80 शब्द प्रति मिनट का डिक्टेशन और टाइपिंग करना पड़ेगा..Read More :- Pension Increment News 2022-23 :- बल्ले बल्ले ! अब 9 गुना तक बढ़ जाएगी मिनिमम पेंशन! हर महीने मिलेंगे 9 हजार रुपए !!

Note :- याद रहे अगर आपकी उम्र 18 साल से लेकर 27 साल के मध्य है,तो आप इस आवेदन प्रक्रिया का हिस्सा आसानी से बन सकेंगे..साथ ही साथ आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलती रहेगी..

जानिए क्या होगी सिलेक्शन की प्रक्रिया ?

अगर आपने SSA के लिए आवेदन भरा है..तो आपको सिलेक्शन के निम्न प्रोसीजर से होकर गुजरना होगा…! चुकीं सबसे पहले कैंडिडेट का सिलेक्शन लिखित परीक्षा टाइपिंग टेस्ट और स्टेनो स्किल टेस्ट के आधार पर होगा..आपको बता दें कि हर पद के लिए अलग अलग तरीके की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा..ऐसे में सिलेक्ट होने पर सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट को महीने के ₹29200 से लेकर ₹92300 तक की राशि मिल सकेगी.. स्टेनोग्राफर आपको ₹25500 से लेकर ₹81100 की सैलरी मिलती रहेगी…! Read More :- DA Hike New Update 2023 : 31 मार्च की शाम कर्मचारियों के घर बटेंगे लड्डू ! आ गई खुशखबरी, पढ़िए खबर..!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPFO SSA Recruitment 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !