EPFO Subscribers Data 2022:- अभी अभी ईपीएफओ की ओर से एक बड़ी ख़बर निकल कर सामने आ रही हैं, दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने जून 2022 में मूल रूप से (EPFO Net Subscriber) 18.36 लाख नए मेंबर जोड़े हैं.
EPFO Subscribers Data 2022:- अभी अभी ईपीएफओ की ओर से एक बड़ी ख़बर निकल कर सामने आ रही हैं, दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने जून 2022 में मूल रूप से (EPFO Net Subscriber) 18.36 लाख नए मेंबर जोड़े हैं.
बता दे की यह संख्या जून 2021 में 12.83 लाख के क़रीब थी.अतः दोनो सालो का तुलनात्मक अध्ययन करें तो पीछले साल के मुकाबले करीब करीब न्यू सब्सक्राइबर की संख्या में 43% का इज़ाफा हुआ है. जो रोज़गार के मोर्चे पर एक अच्छी खबर हैं.
EPFO Subscribers Data 2022
total number of epfo subscriber:- ईपीएफओ की तरफ से जारी होने वाले “पे रोल डाटा” के अनुसार वर्तमान वित वर्ष में EPFO के पास 1.22 करोड़ सब्सक्राइबर हैं, जबकि साल 2020-21 यह आंकड़ा 77.08 लाख था. वहीं वित्तीय वर्ष 2019-20 में यह आंकड़ा 78.58 लाख के करीब पहुंच चूका था. अगर उससे भी पहले साल 2018-19 की बात करे तो यह आंकड़ा 61.12 लाख के पार पहुंच चूका था.
मई 2022 की तुलना में 9.21 फीसदी बढ़ी है नेट मेंबर की संख्या
epfo member login:-दरअसल मात्र एक महीना(June) के भीतर ही ईपीएफओ से जारी आंकड़ों के तहत् जून 2022 में शुद्ध रूप से 18.36 लाख सदस्य इस भविष्य निधि निकाय से जुड़े. इस हिसाब से जून 2022 में जोड़े गए सदस्यों की संख्या मई 2022 की तुलना में 9.21 फीसदी बढ़ी है.
EPFO Latest News 2022: बड़ी खबर, जानिए तारीख कब आएगा PF कर्मचारियों के ब्याज का पैसा
Note:- चुकी जून महीने के दौरान जोड़े गए कुल 18.36 लाख सदस्यों में से लगभग 10.54 लाख सदस्य पहली बार कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 के सामाजिक सुरक्षा कवर के दायरे में आए.
महिलाओं की संख्या में भी बेतहाशा बढ़ोतरी
Who comes under EPFO?:- क्या आप ये जानना चाहते हैं कि क्या ईपीएफओ में पुरुष के साथ महिलाओ की संख्या में वृद्धि हुई या नहीं,तो आंकड़ों की माने तो, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली अग्रणी बने हुए हैं. इन राज्यों ने मिलकर जून 2022 के दौरान शुद्ध रूप से 12.61 लाख सदस्य जोड़े. जिनमे महिलाओं की संख्या शुद्ध रूप से 4.06 लाख रही.
EPFO Latest News: इंतजार खत्म…!, इस दिन अकाउंट में आएंगे 81,000 रुपये, ऐसे चेक करें बैंक बैलेंस
22-25 साल के 4.72 लाख शुद्ध सदस्य जुड़े
Can 1 person have 2 PF accounts:- दरअसल केंद्र की मोदी सरकार ने 2 पीएफ अकाउंट पर अपना रुख साफ किया है. उनके मुताबिक़ अगर Employee चाहें तो Employment Provident Fund(EPF) और Voluntary Provident Fund(VPF) दो अलग अलग PF Account में एक साथ खाता खुलवा सकता हैं.बता दें कि उम्र के आधार पर पेरोल आंकड़ों के मुताबिक, जून 2022 के दौरान सबसे अधिक इजाफा 22-25 वर्ष के आयु वर्ग में हुआ. इस दौरान इस आयुवर्ग के 4.72 लाख सदस्य जुड़े.
Note: चुकी ईपीएफओ(EPFO) अप्रैल 2018 से पेरोल आंकड़ा जारी कर रहा है. इसमें सितंबर 2017 के बाद के आंकड़ों को शामिल किया गया है.
Conclusion:- आशा करते है दोस्तो कि EPFO Subscribers Data 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी.ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे,और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है.धन्यवाद !